{"_id":"697675172c80951e4700b7cf","slug":"the-power-of-democracy-was-explained-to-the-youth-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-150480-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: युवाओं को बताई लोकतंत्र की ताकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: युवाओं को बताई लोकतंत्र की ताकत
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:25 AM IST
विज्ञापन
प्रस्तुति देने के लिए पहुंची डीएवी गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में 16वां जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना और उन्हें अपने मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा। इस दौरान युवाओं को लोकतंत्र की ताकत के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने शिरकत की। उनके साथ एसडीएम व्यासपुर जसपाल गिल, एसडीएम जगाधरी विश्वनाथ, एसडीएम रादौर नरेंद्र कुमार तथा एसडीएम छछरौली रोहित कुमार भी विशेष रूप से पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर निष्पक्ष व निर्भीक मतदान का संदेश दिया।
कॉलेज की निदेशिका डॉ. वरिंद्र गांधी और प्राचार्या डॉ. सुखविंद्र कौर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा वीडियो संदेश के माध्यम से ईसीआईनेट एप की जानकारी दी गई और छात्रों को डिजिटल माध्यम से चुनावी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। छात्राओं ने नृत्य और नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाता जागरूकता का प्रभावी संदेश प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि 25 जनवरी को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का अवसर है। युवाओं को बिना भय व लालच के, सोच-समझकर मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली छात्राओं तथा मतदाता जागरूकता में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Trending Videos
यमुनानगर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में 16वां जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना और उन्हें अपने मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा। इस दौरान युवाओं को लोकतंत्र की ताकत के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने शिरकत की। उनके साथ एसडीएम व्यासपुर जसपाल गिल, एसडीएम जगाधरी विश्वनाथ, एसडीएम रादौर नरेंद्र कुमार तथा एसडीएम छछरौली रोहित कुमार भी विशेष रूप से पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर निष्पक्ष व निर्भीक मतदान का संदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉलेज की निदेशिका डॉ. वरिंद्र गांधी और प्राचार्या डॉ. सुखविंद्र कौर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा वीडियो संदेश के माध्यम से ईसीआईनेट एप की जानकारी दी गई और छात्रों को डिजिटल माध्यम से चुनावी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। छात्राओं ने नृत्य और नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाता जागरूकता का प्रभावी संदेश प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि 25 जनवरी को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का अवसर है। युवाओं को बिना भय व लालच के, सोच-समझकर मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली छात्राओं तथा मतदाता जागरूकता में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

प्रस्तुति देने के लिए पहुंची डीएवी गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं। संवाद

प्रस्तुति देने के लिए पहुंची डीएवी गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं। संवाद