{"_id":"697675d3e2b9f044d90316ce","slug":"on-republic-day-borders-are-sealed-and-security-personnel-are-keeping-a-close-watch-everywhere-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-150454-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: गणतंत्र दिवस पर सीमाएं सील, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की निगहबानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: गणतंत्र दिवस पर सीमाएं सील, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की निगहबानी
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:28 AM IST
विज्ञापन
जिले की सीमा पर नाका लगा जांच करती पुलिस। प्रवक्ता
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। गणतंत्र दिवस पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस दौरान सड़क से रेलवे स्टेशन तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शहर सहित कस्बों के चौराहों पर भी पुलिस तैनात है। कुछ दिन पहले जिला सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद इस बार गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा कड़ी कर दी गई है।
जिले की सुरक्षा में 1000 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। छुट्टी पर गए पुलिस कर्मियों को वापस बुला लिया गया है। रेलवे स्टेशन पर स्पेशल कमांडो दस्ता तैनात है। जिला गणतंत्र दिवस पर्व के रंग में डूबा नजर आया। शहर की दुकानों पर तिरंगा झंडा, स्टीकर इत्यादि की काफी मांग रही। वहीं, समारोह के कारण तिरंगा ड्रैस व सांस्कृतिक परिधान की भी मांग बढ़ गई।
दूसरी तरफ सुरक्षा के मद्देनजर जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं और नाके लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं, जिले में प्रवेश करने वाले वाहन, सामान की तलाशी लेने के साथ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान जिले से लगती हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के साथ कुरुक्षेत्र, करनाल व अंबाला जिलों की सीमाओं पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है।
जिले की सीमाओं पर चार नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा शहर में 16 नाके लगाए गए हैं। इसके लिए 1000 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जिले के तमाम संवेदनशील इलाकों में खुफिया तंत्र सजग कर दिए गए हैं। सभी थानों के प्रभारी अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं और छुट्टी पर चल रहे पुलिस कर्मियों को वापस बुला लिया गया है। जिले के सभी होटल, धर्मशालाओं, पीजी इत्यादि यात्री ठहराव स्थलों की पुलिस ने जांच की।
इसके अलावा गणतंत्र दिवस समारोह स्थल तेजली खेल परिसर में भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। तीन दिन से समारोह स्थल पर पुलिस की एक्सरसाइज चल रही है। खेल परिसर में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है और कार्यक्रम स्थल से लोगों को दूर रखा गया है। समारोह से एक दिन पहले खोजी कुत्तों, मेटल डिटेक्टर सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्यक्रम स्थल की जांच की गई।
पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसपी कमलदीप गोयल ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई है। पुलिस के साथ खुफिया तंत्र भी अलर्ट है। सुरक्षा को लेकर पुलिस रणनीति बनाकर सर्तकता से काम कर रही है।
इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौकस नजर आई। स्टेशन परिसर से प्लेटफार्म तक सुरक्षा कर्मी दिखाई दिए। इस दौरान आने-जाने वाले लोगों व उनके सामान की जांच की गई। इस दौरान राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की ओर से संयुक्त अभियान चलाकर पूरे स्टेशन परिसर की जांच की। प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों से पूछताछ और सामान की तलाशी ली गई। इसके अलावा ट्रेनों में भी यात्रियों की जांच की।
-- -- -- --
Trending Videos
जगाधरी। गणतंत्र दिवस पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस दौरान सड़क से रेलवे स्टेशन तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शहर सहित कस्बों के चौराहों पर भी पुलिस तैनात है। कुछ दिन पहले जिला सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद इस बार गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा कड़ी कर दी गई है।
जिले की सुरक्षा में 1000 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। छुट्टी पर गए पुलिस कर्मियों को वापस बुला लिया गया है। रेलवे स्टेशन पर स्पेशल कमांडो दस्ता तैनात है। जिला गणतंत्र दिवस पर्व के रंग में डूबा नजर आया। शहर की दुकानों पर तिरंगा झंडा, स्टीकर इत्यादि की काफी मांग रही। वहीं, समारोह के कारण तिरंगा ड्रैस व सांस्कृतिक परिधान की भी मांग बढ़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी तरफ सुरक्षा के मद्देनजर जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं और नाके लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं, जिले में प्रवेश करने वाले वाहन, सामान की तलाशी लेने के साथ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान जिले से लगती हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के साथ कुरुक्षेत्र, करनाल व अंबाला जिलों की सीमाओं पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है।
जिले की सीमाओं पर चार नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा शहर में 16 नाके लगाए गए हैं। इसके लिए 1000 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जिले के तमाम संवेदनशील इलाकों में खुफिया तंत्र सजग कर दिए गए हैं। सभी थानों के प्रभारी अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं और छुट्टी पर चल रहे पुलिस कर्मियों को वापस बुला लिया गया है। जिले के सभी होटल, धर्मशालाओं, पीजी इत्यादि यात्री ठहराव स्थलों की पुलिस ने जांच की।
इसके अलावा गणतंत्र दिवस समारोह स्थल तेजली खेल परिसर में भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। तीन दिन से समारोह स्थल पर पुलिस की एक्सरसाइज चल रही है। खेल परिसर में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है और कार्यक्रम स्थल से लोगों को दूर रखा गया है। समारोह से एक दिन पहले खोजी कुत्तों, मेटल डिटेक्टर सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्यक्रम स्थल की जांच की गई।
पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसपी कमलदीप गोयल ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई है। पुलिस के साथ खुफिया तंत्र भी अलर्ट है। सुरक्षा को लेकर पुलिस रणनीति बनाकर सर्तकता से काम कर रही है।
इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौकस नजर आई। स्टेशन परिसर से प्लेटफार्म तक सुरक्षा कर्मी दिखाई दिए। इस दौरान आने-जाने वाले लोगों व उनके सामान की जांच की गई। इस दौरान राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की ओर से संयुक्त अभियान चलाकर पूरे स्टेशन परिसर की जांच की। प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों से पूछताछ और सामान की तलाशी ली गई। इसके अलावा ट्रेनों में भी यात्रियों की जांच की।

जिले की सीमा पर नाका लगा जांच करती पुलिस। प्रवक्ता