{"_id":"6962a41572e1dd052909bd48","slug":"all-trains-are-running-late-and-passengers-are-shivering-in-the-cold-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-149645-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: देरी से चल रही सभी ट्रेन, ठिठुर रहे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: देरी से चल रही सभी ट्रेन, ठिठुर रहे यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। कोहरे के कारण ट्रेनों का देरी से पहुंचना लगातार जारी रही। करीब तीन सप्ताह से सभी रूट की गाड़ियां घंटों की देरी से चल रही हैं। हर दिन गाड़ियां तीन-तीन घंटे की देरी से पहुंच रही है। ऐसे में यात्रियों को कड़ाके की ठंड की रातें स्टेशन पर गुजारनी पड़ रही हैं।
ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर ठिठुरना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गों के साथ सफर करने वालों को हो रही है। बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए यात्रियों को कंबल का सहारा लेना पड़ रहा है। गाड़ी संख्या 12232 चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार घंटे नौ मिनट की देरी पहुंची। रात साढ़े दस बजे आने वाली यह ट्रेन रात दो बजकर 39 मिनट पर पहुंची। वहीं, गाड़ी संख्या 15654 जम्मूतवी गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे चार मिनट की देरी से पहुंची। वहीं, 14649 जयनगर से अमृतसर जाने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस दो घंटे 15 मिनट की देरी से चली। गाड़ी संख्या 19325 इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस दो घंटे दस मिनट, गाड़ी संख्या 14521 दिल्ली अंबाला छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे पांच मिनट की देरी से पहुंची। इसी तरह गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस एक घंटा 47 मिनट, गाड़ी संख्या 15012 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट, गाड़ी संख्या 14682 नई दिल्ली अंबाला छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 15 मिनट लेट रही।
Trending Videos
जगाधरी। कोहरे के कारण ट्रेनों का देरी से पहुंचना लगातार जारी रही। करीब तीन सप्ताह से सभी रूट की गाड़ियां घंटों की देरी से चल रही हैं। हर दिन गाड़ियां तीन-तीन घंटे की देरी से पहुंच रही है। ऐसे में यात्रियों को कड़ाके की ठंड की रातें स्टेशन पर गुजारनी पड़ रही हैं।
ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर ठिठुरना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गों के साथ सफर करने वालों को हो रही है। बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए यात्रियों को कंबल का सहारा लेना पड़ रहा है। गाड़ी संख्या 12232 चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार घंटे नौ मिनट की देरी पहुंची। रात साढ़े दस बजे आने वाली यह ट्रेन रात दो बजकर 39 मिनट पर पहुंची। वहीं, गाड़ी संख्या 15654 जम्मूतवी गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे चार मिनट की देरी से पहुंची। वहीं, 14649 जयनगर से अमृतसर जाने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस दो घंटे 15 मिनट की देरी से चली। गाड़ी संख्या 19325 इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस दो घंटे दस मिनट, गाड़ी संख्या 14521 दिल्ली अंबाला छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे पांच मिनट की देरी से पहुंची। इसी तरह गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस एक घंटा 47 मिनट, गाड़ी संख्या 15012 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट, गाड़ी संख्या 14682 नई दिल्ली अंबाला छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 15 मिनट लेट रही।
विज्ञापन
विज्ञापन