सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   The son, who had secretly returned from England, murdered Baljinder with the help of a friend

Yamuna Nagar News: इंग्लैंड से गुपचुप लौटे बेटे ने दोस्त के साथ की थी बलजिंद्र की हत्या

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Sun, 11 Jan 2026 01:02 AM IST
विज्ञापन
The son, who had secretly returned from England, murdered Baljinder with the help of a friend
इसी होदी में मिला था बलजिंद्र कौर का शव। आर्काइव
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

यमुनानगर। साढौरा के गांव शामपुर में सरपंच जसबीर राठी की पत्नी बलजिंद्र कौर की मौत कोई घटना नहीं थी। बेटे गोमित राठी ने इंग्लैंड से गुपचुप तरीके से आकर अपने दोस्त पंकज पूनिया के साथ मिलकर हत्या की थी। दोनों ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है
मामले में पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया था। वहीं इस पूरे मामले का खुलासा डीएसपी आशीष चौधरी ने पत्रकारवार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया बेटे गोमित राठी का अपनी मां बलजिंद्र कौर के बीच विवाद चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी कलह के चलते करीब दो साल पहले गोमित को इंग्लैंड भेज दिया गया था। दूरी के बावजूद विवाद खत्म नहीं हुआ। गोमित इंग्लैंड से फोन करने पर भी अपनी मां के साथ बहस करता था। इस विवाद को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए हत्यारोपी गोमित 18 दिसंबर 2025 को बिना किसी को बताए इंग्लैंड से भारत लौट आया था। उसकी इस गुप्त वापसी की जानकारी सिर्फ अपने साथी पंकज को थी। जिसने पूरे घटनाक्रम में उसका साथ दिया। गोमित को पता था घर के अंदर ही पशुबाड़ा बना है। मां कब और कितने बजे पशुबाड़ा में जाती है, इसके बारे में पूरी जानकारी थी। इस पर उसने मां को रास्ते हटाने के लिए 24 दिसंबर की रात चुपचाप गांव पहुंचा और पशु घर में छिपकर बैठ गया। देर रात मौका पाकर उसने अपनी मां पर डंडे से हमला किया। पहले चोट मारी और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी गोमित ने अपने साथी के साथ मिलकर मां के शव को पानी की होदी में डाल दिया, ताकि यह मामला हादसा लगे।
घटना के अगले दिन जब बलजिंद्र कौर का शव सुबह होदी पड़ा मिला तो उसकी सूचना पहले थाना साढौरा पुलिस को दी गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। इसके बाद पुलिस ने जब घटना वाले दिन मोबाइलों की लोकेशन चेक की तो उसमें गोमित के फोन की भी आ गई। ऐसे में पुलिस के शक की सुई उस पर टिक गई। पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी।
होदी में टूटी पड़ी थी चूड़ियां
घटना से अगले दिन मौके पर मृतका बलजिंद्र कौर की टूटी हुई चूड़ियां पड़ी मिली थी और आसपास अज्ञात लोगों के पैर के निशान भी दिखाई दिए। इसके अलावा मृतका के माथे पर चोट के निशान पाए गए थे। इससे मामला और अधिक संदिग्ध हो गया था। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही थी।
प्रेम, शादी और पैसों के टकराव से पनपी नफरत
संवाद न्यूज एजेंसी

यमुनानगर। गांव शामपुर में सरपंच की पत्नी बलजिंद्र कौर की हत्या के पीछे सिर्फ पारिवारिक कलह नहीं, बल्कि प्रेम, शादी और पैसों से जुड़ा एक गहरा विवाद भी सामने आ रहा है।

बताया जा रहा है कि आरोपी गोमित राठी का क्षेत्र की ही एक युवती के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे शादी करना चाहता था और इस इच्छा को लेकर उसने कई बार अपने परिवार से बातचीत भी की थी। परिवार के सदस्य, खासकर उसकी मां बलजिंद्र कौर, इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थीं। इसी बात को लेकर मां-बेटे के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी।

मृतक बलजिंद्र कौर को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और वह गोमित को समझाने की कोशिश करती थीं। लेकिन गोमित इसे अपनी आज़ादी और फैसले में दखल मानता था। धीरे-धीरे यह असहमति बहस और तनाव में बदलती चली गई। करीब दो वर्ष पहले गोमित को इंग्लैंड भेज दिया गया। परिवार को उम्मीद थी कि दूरी से हालात सुधरेंगे और विवाद शांत हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड में रहते हुए भी गोमित परिवार से पैसों भेजने को लेकर विवाद चलता रहा। वह घर वालों से पैसे भेजने को लेकर अक्सर झगड़ता था, जिससे रिश्तों में और कड़वाहट आ गई। प्रेम संबंध, शादी की जिद और आर्थिक तनाव ने गोमित के भीतर गुस्सा और असंतोष भर दिया था।

इसी होदी में मिला था बलजिंद्र कौर का शव। आर्काइव

इसी होदी में मिला था बलजिंद्र कौर का शव। आर्काइव

इसी होदी में मिला था बलजिंद्र कौर का शव। आर्काइव

इसी होदी में मिला था बलजिंद्र कौर का शव। आर्काइव

इसी होदी में मिला था बलजिंद्र कौर का शव। आर्काइव

इसी होदी में मिला था बलजिंद्र कौर का शव। आर्काइव

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed