{"_id":"6962a5dbd9939b3bb60f18fa","slug":"two-friends-died-in-a-road-accident-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-149675-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:47 AM IST
विज्ञापन
हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
प्रतापनगर। क्षेत्र के गांव भंगेड़ा में देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के पास अचानक हुई इस दुर्घटना की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सीधे ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई, जिससे दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया। थाना प्रतापनगर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।
पुलिस के अनुसार भंगेड़ा निवासी 27 वर्षीय अनुज शर्मा अपने दोस्त 35 वर्षीय सतपाल निवासी मुजाफत कलां को उसके घर छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वे भंगेड़ा गांव के समीप पहुंचे, उनकी बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
अनुज की तीन महीने पहले हुई थी शादी, गांव में शोक
हादसे में जान गंवाने वाले अनुज शर्मा की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। अनुज पेशे से डेंटल का काम करता था और अपनी खुद की दुकान खोलने की तैयारी में जुटा हुआ था। बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में वह अपने दोस्त सतपाल के साथ मुजाफत कलां में डेंटल क्लीनिक की तलाश कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से दोनों साथ रहकर भविष्य की योजनाएं बना रहे थे, लेकिन यह हादसा उन सभी सपनों पर भारी पड़ गया। घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
Trending Videos
प्रतापनगर। क्षेत्र के गांव भंगेड़ा में देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के पास अचानक हुई इस दुर्घटना की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सीधे ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई, जिससे दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया। थाना प्रतापनगर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार भंगेड़ा निवासी 27 वर्षीय अनुज शर्मा अपने दोस्त 35 वर्षीय सतपाल निवासी मुजाफत कलां को उसके घर छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वे भंगेड़ा गांव के समीप पहुंचे, उनकी बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
अनुज की तीन महीने पहले हुई थी शादी, गांव में शोक
हादसे में जान गंवाने वाले अनुज शर्मा की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। अनुज पेशे से डेंटल का काम करता था और अपनी खुद की दुकान खोलने की तैयारी में जुटा हुआ था। बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में वह अपने दोस्त सतपाल के साथ मुजाफत कलां में डेंटल क्लीनिक की तलाश कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से दोनों साथ रहकर भविष्य की योजनाएं बना रहे थे, लेकिन यह हादसा उन सभी सपनों पर भारी पड़ गया। घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।