{"_id":"6962a4e4617236f1710ccf74","slug":"there-is-a-possibility-of-rain-for-two-days-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-149627-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: दो दिन बारिश होने के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: दो दिन बारिश होने के आसार
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:43 AM IST
विज्ञापन
शनिवार की सुबह सुबह के समय हल्के कोहरे के बीच गुजरते वाहन। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। कई दिन के बाद खुले मौसम और खिली तेज धूप ने भले ही शनिवार को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से राहत दी। परंतु आने वाले चार दिन कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। शनिवार को धूप निकलने से तापमान में वृद्धि हुई, लेकिन रविवार व सोमवार को इसमें गिरावट आएगी। इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की सर्दी रहेगी।
शनिवार सुबह-सुबह सूर्य देव ने दर्शन देकर अपनी किरणों से लोगों को राहत पहुंचाई। सुबह खिली धूप से लोगों के चहरे भी खिल गए। धूप निकलने से तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान पारा चढ़ा और अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। परंतु न्यूनतम तापमान में कोई वृद्धि नहीं देखी गई।
इस दौरान न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई दिनों से कड़ाके की ठंड के बाद शनिवार को मौसम खुला तो बगीचों, पार्कों, सार्वजनिक स्थालों पर लोगों की काफी उपस्थिति देखने को मिली। सार्वजनिक स्थानों पर पिछले एक सप्ताह की तुलना में शनिवार को लोगों की उपस्थिति ज्यादा रही। वहीं, बाजारों में भी लोगों की चहल-पहल रही। शाम को लोगों की मौजूदगी से बाजार में काफी रौनक रही। शनिवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे ही धूप निकल आई थी।
आसमान बिल्कुल साफ रहा और पूरा दिन तेज धूप खिली रही। परंतु इस दौरान करीब नौ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली। बर्फीली हवा चलने के कारण ठिठुरन भी बनी रही। दिन ढलने के साथ ही लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने पूरा सप्ताह कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार सोमवार व मंगलवार को बादल छाने रहने के साथ बारिश की संभावना है। यह संभावना शुक्रवार तक बनी रह सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं। वहीं, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है।
Trending Videos
जगाधरी। कई दिन के बाद खुले मौसम और खिली तेज धूप ने भले ही शनिवार को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से राहत दी। परंतु आने वाले चार दिन कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। शनिवार को धूप निकलने से तापमान में वृद्धि हुई, लेकिन रविवार व सोमवार को इसमें गिरावट आएगी। इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की सर्दी रहेगी।
शनिवार सुबह-सुबह सूर्य देव ने दर्शन देकर अपनी किरणों से लोगों को राहत पहुंचाई। सुबह खिली धूप से लोगों के चहरे भी खिल गए। धूप निकलने से तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान पारा चढ़ा और अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। परंतु न्यूनतम तापमान में कोई वृद्धि नहीं देखी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई दिनों से कड़ाके की ठंड के बाद शनिवार को मौसम खुला तो बगीचों, पार्कों, सार्वजनिक स्थालों पर लोगों की काफी उपस्थिति देखने को मिली। सार्वजनिक स्थानों पर पिछले एक सप्ताह की तुलना में शनिवार को लोगों की उपस्थिति ज्यादा रही। वहीं, बाजारों में भी लोगों की चहल-पहल रही। शाम को लोगों की मौजूदगी से बाजार में काफी रौनक रही। शनिवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे ही धूप निकल आई थी।
आसमान बिल्कुल साफ रहा और पूरा दिन तेज धूप खिली रही। परंतु इस दौरान करीब नौ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली। बर्फीली हवा चलने के कारण ठिठुरन भी बनी रही। दिन ढलने के साथ ही लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने पूरा सप्ताह कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार सोमवार व मंगलवार को बादल छाने रहने के साथ बारिश की संभावना है। यह संभावना शुक्रवार तक बनी रह सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं। वहीं, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है।