सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Himachal youth beaten up by financiers in Haryana

हरियाणा में हिमाचल के युवक से क्रूरता: फाइनेंसरों ने नंगा कर पीटा... शरीर पर पड़े निशान बयां कर रहे बर्बरता

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर Published by: शाहिल शर्मा Updated Thu, 08 Jan 2026 07:26 PM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा के यमुनानगर में हिमाचल के युवक की फाइनेंसर ने जमकर पिटाई की। पीड़ित का आरोप है कि पैसे लौटाने के बाद भी फाइनेंसर उससे दो लाख रुपये की मांग कर रहा था। युवक को लोहे की तारों पीटा गया। डिटेल में पढ़ें खबर... 

Himachal youth beaten up by financiers in Haryana
साहिल सोनी, पीड़ित - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फाइनेसरों की ओर से हिमाचल के एक युवक को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है। पिटाई से उसके शरीर व टांगों पर घाव के निशान बन गए। शरीर पर पड़े गहरे जख्म इस बर्बरता की गवाही दे रहे हैं। हिमाचल के कांगड़ा जिले के नलसुआ गांव निवासी युवक साहिल सोनी ने ये गंभीर आरोप कुछ फाइनेंसरों पर लगाए गए हैं।

Trending Videos


पीड़ित का कहना है कि उसे न सिर्फ मानसिक और आर्थिक रूप से शोषित किया गया, बल्कि शराब के नशे में नग्न कर लोहे की तारों से बेरहमी से पीटा गया। युवक रेलवे वर्कशॉप में क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम करता है। पीड़ित की शिकायत पर फर्कपुर थाना पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ब्याज पर लोन देकर दस्तावेज और एटीएम कब्जे में लिया

पुलिस को दी शिकायत में साहिल सोनी ने बताया कि जनवरी 2023 में उसे पैसों की जरूरत थी। उसी दौरान उसके साथी राकेश ठाकुर ने उसे विष्णु नगर में अम्बे निधि लिमिटेड नाम से फर्म चलाने वाले श्याम सुंदर उर्फ बॉबी से मिलवाया। बॉबी ने 5 प्रतिशत मासिक ब्याज पर लोन देने की पेशकश की। आरोप है कि लोन देने से पहले बॉबी ने साहिल का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, खाली चेक और स्टांप पेपर अपने पास रखवा लिए। साहिल को एक लाख रुपये की जरूरत थी लेकिन उसके खाते में दो लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। उसी दिन फाइनेंसर ने एक लाख से अधिक की रकम वापस ले ली।

रकम लौटाने के बाद भी पैसे ऐंठे

पीड़ित साहिल सोनी के अनुसार, इसके बाद अलग-अलग तरीकों से उसके खाते से जबरन पैसे निकलवाए जाते रहे। जनवरी से जुलाई 2023 के बीच कई बार एटीएम से रकम निकाली गई। अगस्त में फिर एक लाख रुपये खाते में डलवाए गए, जिसमें से 40 हजार रुपये कमीशन के रूप में राकेश ठाकुर ने रख लिए। अक्टूबर 2023 में साहिल ने दिल्ली की एक फर्म से लोन लिया। इसके बाद भी फाइनेंसर के भाई ने उसके एटीएम से 95 हजार रुपये निकाल लिए। साहिल का कहना है कि वह अब तक ब्याज सहित 3 लाख 26 हजार रुपये दे चुका है, इसके बावजूद उससे दो लाख रुपये और मांगे गए हैं।

आठ आरोपियों पर केस दर्ज

साहिल ने आरोप लगाया कि फरवरी 2025 में उसे ऑफिस बुलाकर शराब के नशे में नग्न किया गया और लोहे के तारों से पीटा गया। जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। इतना ही नहीं, 31 दिसंबर 2025 को आरोपियों ने उसके घर में घुसकर उसे पीटा और फरार हो गए। उधर, फर्कपुर थाने के जांच अधिकारी जगतार सिंह ने बताया कि श्याम सुंदर उर्फ बॉबी समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed