{"_id":"6923794e4ff48266ac06cffc","slug":"shaurya-highway-smashers-won-the-zayta-tennis-league-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1022-147233-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: शौर्य हाईवे स्मैशर्स ने जीती जायटा टेनिस लीग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: शौर्य हाईवे स्मैशर्स ने जीती जायटा टेनिस लीग
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
यमुनानगर। तेजली स्टेडियम में आयोजित जायटा टेनिस लीग-2025 का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान शौर्य हाईवे स्मैशर्स ने जेएसवी ओबेरॉय टाइगर्स को 2-1 से हराकर जीती लीग की ट्रॉफी अपने नाम की। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर डीसी पार्थ गुप्ता पहुंचे और वह भी खेल में हाथ आजमाने से खुद को नहीं रोक पाए।
डीसी पार्थ गुप्ता रैकेट लेकर लॉन टेनिस कोर्ट पर उतरे और सामने से खिलाड़ी को शॉट लगाने का इशारा किया। इसके बाद डीसी पार्थ गुप्ता ने भी बॉल को मिस किए बिना एक के बाद एक कई शॉट्स लगाए। डीसी को खेलते देख लॉन टेनिस के खिलाड़ी, खेल विभाग के अधिकारी व स्टाफ और अन्य दर्शक भी दंग रह गए।
लीग का अंतिम मुकाबला जेएसवी ओबेरॉय टाइगर्स व शौर्य हाईवे स्मैशर्स टीमों के बीच हुआ। इसमें शौर्य हाईवे स्मैशर्स की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज कर लीग की ट्रॉफी अपने नाम की। जेएसवी ओबेरॉय टाइगर्स की टीम दूसरे स्थान पर रही। तीसरे व चौथे स्थान के लिए हुए मुकाबले में यमुना मैवरिक्स ने ओरिएंटल आर्सेनल को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ओरिएंटल आर्सेनल की टीम चौथे स्थान पर रही। लीग के समापन पर हुए समारोह के डीसी पार्थ गुप्ता बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन से युवाओं को प्रेरणा मिलती है और स्वस्थ खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। जायटा के अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने कहा कि सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। संवाद
Trending Videos
डीसी पार्थ गुप्ता रैकेट लेकर लॉन टेनिस कोर्ट पर उतरे और सामने से खिलाड़ी को शॉट लगाने का इशारा किया। इसके बाद डीसी पार्थ गुप्ता ने भी बॉल को मिस किए बिना एक के बाद एक कई शॉट्स लगाए। डीसी को खेलते देख लॉन टेनिस के खिलाड़ी, खेल विभाग के अधिकारी व स्टाफ और अन्य दर्शक भी दंग रह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लीग का अंतिम मुकाबला जेएसवी ओबेरॉय टाइगर्स व शौर्य हाईवे स्मैशर्स टीमों के बीच हुआ। इसमें शौर्य हाईवे स्मैशर्स की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज कर लीग की ट्रॉफी अपने नाम की। जेएसवी ओबेरॉय टाइगर्स की टीम दूसरे स्थान पर रही। तीसरे व चौथे स्थान के लिए हुए मुकाबले में यमुना मैवरिक्स ने ओरिएंटल आर्सेनल को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ओरिएंटल आर्सेनल की टीम चौथे स्थान पर रही। लीग के समापन पर हुए समारोह के डीसी पार्थ गुप्ता बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन से युवाओं को प्रेरणा मिलती है और स्वस्थ खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। जायटा के अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने कहा कि सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। संवाद