{"_id":"6946a0a5369017586c0d1ff8","slug":"10-farmer-guards-will-be-appointed-at-111-booths-in-ghumarwin-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-150594-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: घुमारवीं के 111 बूथ पर बनाए जाएंगे 10 किसान प्रहरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: घुमारवीं के 111 बूथ पर बनाए जाएंगे 10 किसान प्रहरी
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान, युवा और एसटी मोर्चा की बैठक में हुआ निर्णय
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के 111 बूथों पर 10-10 किसान प्रहरी तैनात किए जाएंगे। यह घोषणा पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने शनिवार को घुमारवीं में आयोजित किसान मोर्चा, युवा मोर्चा और एसटी मोर्चा की संयुक्त बैठक में की।
गर्ग ने कहा कि कांग्रेस सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है और अब जनता सरकार की झूठी गारंटियों व खोखले वादों का हिसाब मांग रही है। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा के साथ-साथ युवा मोर्चा और एसटी मोर्चा भी हर बूथ पर 10-10 नए कार्यकर्ता जोड़कर कांग्रेस की नाकामियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे। कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि युवा बेरोजगार हैं, महिलाएं खुद को ठगा महसूस कर रही हैं, किसान संकट में हैं, कर्मचारी व पेंशनर हताश हैं और बागवानों को कोई राहत नहीं मिली। कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद सिर्फ घोषणाएं कीं, धरातल पर कुछ भी नहीं उतारा। पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाएं और आने वाले समय में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महामंत्री पंकज चंदेल व सरवन जम्वाल, पुरुषोत्तम शर्मा और कैप्टन सुरजीत सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के 111 बूथों पर 10-10 किसान प्रहरी तैनात किए जाएंगे। यह घोषणा पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने शनिवार को घुमारवीं में आयोजित किसान मोर्चा, युवा मोर्चा और एसटी मोर्चा की संयुक्त बैठक में की।
गर्ग ने कहा कि कांग्रेस सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है और अब जनता सरकार की झूठी गारंटियों व खोखले वादों का हिसाब मांग रही है। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा के साथ-साथ युवा मोर्चा और एसटी मोर्चा भी हर बूथ पर 10-10 नए कार्यकर्ता जोड़कर कांग्रेस की नाकामियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे। कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि युवा बेरोजगार हैं, महिलाएं खुद को ठगा महसूस कर रही हैं, किसान संकट में हैं, कर्मचारी व पेंशनर हताश हैं और बागवानों को कोई राहत नहीं मिली। कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद सिर्फ घोषणाएं कीं, धरातल पर कुछ भी नहीं उतारा। पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाएं और आने वाले समय में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महामंत्री पंकज चंदेल व सरवन जम्वाल, पुरुषोत्तम शर्मा और कैप्टन सुरजीत सहित अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन