{"_id":"6946a25784d94f9ab401df24","slug":"ntpc-koldam-donates-nutritional-items-for-tb-patients-bilaspur-news-c-92-1-ssml1003-150578-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: एनटीपीसी कोलडैम ने टीबी रोगियों के लिए भेंट किए पोषण सामग्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: एनटीपीसी कोलडैम ने टीबी रोगियों के लिए भेंट किए पोषण सामग्री
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मारकंड में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
जुखाला( बिलासपुर) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सदर ब्लॉक मारकंड की ओर से राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी कोल डैम की ओर से टीबी रोगियों को दी जाने वाली पोषण सामग्री आवंटन कार्यक्रम सदर ब्लॉक मारकंड में किया गया। इसकी अध्यक्षता एनटीपीसी कोल महाप्रबंधक शेषगिरी राव सती राज्जू ने की ।
पोषण सामग्री का आवंटन एजीएम एनटीपीसी मंगला हरेंद्रन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनटीपीसी अस्पताल हरजीत कौर प्रबंधक सीएसआर पूरन सिंह और एसएमओ एनटीपीसी कोलडैम की उपस्थिति में भेंट किए गए। इसमें 10 टीबी रोगियों को पोषण के रूप में प्रोटीनेक्स पाउडर, टीबी मरीजों को सीएसआर एक्टिविटी के तहत 600 किट्स अनुदान कीं। इससे पहले भी एनटीपीसी की ओर से नागरिक चिकित्सालय मार्कंड को 2 साल पहले सीएसआर के तहत ट्रू नाट मशीन दी गई थी। इस मशीन ने लगभग 3878 टेस्ट किए गए, जिसमें 100 लोग पॉजिटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एनटीपीसी कोलडैम महाप्रबंधक और उनके साथ आए हुए अधिकारियों का स्वागत किया और धन्यवाद किया। टीबी रोगियों को स्वस्थ रखने के लिए एनटीपी की ओर से दी गई पोषण सामग्री अत्यंत लाभदायक होगी। एनटीपीसी के महाप्रबंधक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि भविष्य में भी सीएसआर एक्टिविटी में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के कार्यक्रम के तहत कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि दत्त शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. अनंत राम, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह बावा, टीबी नोडल ऑफिसर डॉ. प्रदीप शर्मा,डॉक्टर जसदीप सहित मार्कंड के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जुखाला( बिलासपुर) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सदर ब्लॉक मारकंड की ओर से राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी कोल डैम की ओर से टीबी रोगियों को दी जाने वाली पोषण सामग्री आवंटन कार्यक्रम सदर ब्लॉक मारकंड में किया गया। इसकी अध्यक्षता एनटीपीसी कोल महाप्रबंधक शेषगिरी राव सती राज्जू ने की ।
पोषण सामग्री का आवंटन एजीएम एनटीपीसी मंगला हरेंद्रन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनटीपीसी अस्पताल हरजीत कौर प्रबंधक सीएसआर पूरन सिंह और एसएमओ एनटीपीसी कोलडैम की उपस्थिति में भेंट किए गए। इसमें 10 टीबी रोगियों को पोषण के रूप में प्रोटीनेक्स पाउडर, टीबी मरीजों को सीएसआर एक्टिविटी के तहत 600 किट्स अनुदान कीं। इससे पहले भी एनटीपीसी की ओर से नागरिक चिकित्सालय मार्कंड को 2 साल पहले सीएसआर के तहत ट्रू नाट मशीन दी गई थी। इस मशीन ने लगभग 3878 टेस्ट किए गए, जिसमें 100 लोग पॉजिटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एनटीपीसी कोलडैम महाप्रबंधक और उनके साथ आए हुए अधिकारियों का स्वागत किया और धन्यवाद किया। टीबी रोगियों को स्वस्थ रखने के लिए एनटीपी की ओर से दी गई पोषण सामग्री अत्यंत लाभदायक होगी। एनटीपीसी के महाप्रबंधक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि भविष्य में भी सीएसआर एक्टिविटी में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के कार्यक्रम के तहत कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि दत्त शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. अनंत राम, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह बावा, टीबी नोडल ऑफिसर डॉ. प्रदीप शर्मा,डॉक्टर जसदीप सहित मार्कंड के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन