{"_id":"694696e27a42f9d0a1089908","slug":"parents-teachers-should-keep-a-close-watch-on-childrens-company-katwal-bilaspur-news-c-92-1-bls1002-150583-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"अभिभावक, शिक्षक बच्चों की संगति पर रखें कड़ी नजर : कटवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अभिभावक, शिक्षक बच्चों की संगति पर रखें कड़ी नजर : कटवाल
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
राहण शिक्षा निकेतन झंडूता में आयोजित वार्षिक समारोह में गीत की प्रस्तुति देती हुई छात्राएं। स्र
विज्ञापन
शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों के अव्वल मेधावी नवाजे
राहण शिक्षा निकेतन झंडूता में वार्षिक समारोह आयोजित
संवाद न्यूज एजेंसी
झंडूता (बिलासपुर)। राहण शिक्षा निकेतन झंडूता में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में स्थानीय विधायक जीत राम कटवाल बतौर मुख्यातिथि रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम गीत के साथ हुई। बच्चों ने लोकगीत, समूहगान, पहाड़ी नाटी सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे बच्चों ने पारंपरिक नृत्य, लोक गीत, नाटिका और अन्य प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्यातिथि ने शिक्षा, खेल सहित अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने कहा कि स्कूलों में ऐसे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित करने से जहां स्कूली बच्चों को अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर मिलता है, वहीं प्रतिस्पर्धा में एक दूसरे से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को जीवन के शुरू से ही उनके लक्ष्य को आगे बढ़ाने की शिक्षा दें। साथ ही बच्चों में यह भी नजर रखें कि जो उनके सहपाठी है उनकी संगति किस तरह की है। बच्चों को नशे जैसी भयंकर बीमारी से बचाने के लिए हर वक्त सतर्क रहें। इससे पहले स्कूल प्रधानाचार्य रूप लाल शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच संचालन संदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक जरनैल सिंह चंदेल, जगरूप सिंह चंदेल आदि लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
राहण शिक्षा निकेतन झंडूता में वार्षिक समारोह आयोजित
संवाद न्यूज एजेंसी
झंडूता (बिलासपुर)। राहण शिक्षा निकेतन झंडूता में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में स्थानीय विधायक जीत राम कटवाल बतौर मुख्यातिथि रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम गीत के साथ हुई। बच्चों ने लोकगीत, समूहगान, पहाड़ी नाटी सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे बच्चों ने पारंपरिक नृत्य, लोक गीत, नाटिका और अन्य प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्यातिथि ने शिक्षा, खेल सहित अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने कहा कि स्कूलों में ऐसे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित करने से जहां स्कूली बच्चों को अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर मिलता है, वहीं प्रतिस्पर्धा में एक दूसरे से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को जीवन के शुरू से ही उनके लक्ष्य को आगे बढ़ाने की शिक्षा दें। साथ ही बच्चों में यह भी नजर रखें कि जो उनके सहपाठी है उनकी संगति किस तरह की है। बच्चों को नशे जैसी भयंकर बीमारी से बचाने के लिए हर वक्त सतर्क रहें। इससे पहले स्कूल प्रधानाचार्य रूप लाल शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच संचालन संदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक जरनैल सिंह चंदेल, जगरूप सिंह चंदेल आदि लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन