{"_id":"694695b16e5a9545970cfc3a","slug":"state-of-the-art-e-learning-lab-provided-to-connect-students-with-modern-technology-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-150581-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए दी अत्याधुनिक ई-लर्निंग लैब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए दी अत्याधुनिक ई-लर्निंग लैब
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
राजकीय उच्च विद्यालय चुवाड़ी–बल्ली में ई-लर्निंग लैब की इंस्टॉलेशन के दौरान मौजूद बच्चे व रोटरी
विज्ञापन
रोटरी क्लब घुमारवीं ने उच्च विद्यालय चुवाड़ी–बल्ली में की स्थापित
पदाधिकारी बोले, वर्तमान डिजिटल युग में आईटी आधारित शिक्षा समय की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
भगेड़ (बिलासपुर)। रोटरी क्लब घुमारवीं ने शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए राजकीय उच्च विद्यालय चुवाड़ी–बल्ली को अत्याधुनिक ई-लर्निंग लैब प्रदान की। शनिवार को क्लब के सदस्यों ने विद्यालय परिसर में ई-लर्निंग लैब का विधिवत इंस्टॉलेशन किया और इसे विद्यार्थियों को समर्पित किया।
रोटरी क्लब घुमारवीं के संस्थापक अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि यह क्लब का पहला ई-लर्निंग प्रोजेक्ट है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में आईटी आधारित शिक्षा समय की मांग है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है। ई-लर्निंग लैब के माध्यम से विद्यार्थी स्मार्ट क्लास, डिजिटल कंटेंट, ऑनलाइन शैक्षणिक संसाधनों और इंटरएक्टिव लर्निंग का लाभ उठा सकेंगे। इससे न केवल उनकी विषयों पर पकड़ मजबूत होगी, बल्कि तकनीकी दक्षता भी बढ़ेगी। रोटरी क्लब घुमारवीं के वर्तमान अध्यक्ष मनमोहन लाल भट्टी, सचिव देव राज चंदेल, भूतपूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार कैंथ तथा क्लब सदस्य एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जगबीर सिंह चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और अनुशासन के महत्व के बारे में भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए कॅरिअर सेशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें विभिन्न शैक्षणिक विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं और भविष्य की संभावनाओं की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने इस सत्र में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। प्रधानाचार्य भावना ने रोटरी क्लब घुमारवीं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ई-लर्निंग लैब विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया अधिक रोचक और प्रभावी बनेगी तथा विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से रेखा सोनी, ममता, जमना कुमारी, रिम्पी, शशि बाला, शास्त्री रूपलाल, ड्राइंग शिक्षक विनोद कुमार भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
पदाधिकारी बोले, वर्तमान डिजिटल युग में आईटी आधारित शिक्षा समय की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
भगेड़ (बिलासपुर)। रोटरी क्लब घुमारवीं ने शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए राजकीय उच्च विद्यालय चुवाड़ी–बल्ली को अत्याधुनिक ई-लर्निंग लैब प्रदान की। शनिवार को क्लब के सदस्यों ने विद्यालय परिसर में ई-लर्निंग लैब का विधिवत इंस्टॉलेशन किया और इसे विद्यार्थियों को समर्पित किया।
रोटरी क्लब घुमारवीं के संस्थापक अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि यह क्लब का पहला ई-लर्निंग प्रोजेक्ट है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में आईटी आधारित शिक्षा समय की मांग है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है। ई-लर्निंग लैब के माध्यम से विद्यार्थी स्मार्ट क्लास, डिजिटल कंटेंट, ऑनलाइन शैक्षणिक संसाधनों और इंटरएक्टिव लर्निंग का लाभ उठा सकेंगे। इससे न केवल उनकी विषयों पर पकड़ मजबूत होगी, बल्कि तकनीकी दक्षता भी बढ़ेगी। रोटरी क्लब घुमारवीं के वर्तमान अध्यक्ष मनमोहन लाल भट्टी, सचिव देव राज चंदेल, भूतपूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार कैंथ तथा क्लब सदस्य एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जगबीर सिंह चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और अनुशासन के महत्व के बारे में भी प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए कॅरिअर सेशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें विभिन्न शैक्षणिक विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं और भविष्य की संभावनाओं की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने इस सत्र में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। प्रधानाचार्य भावना ने रोटरी क्लब घुमारवीं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ई-लर्निंग लैब विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया अधिक रोचक और प्रभावी बनेगी तथा विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से रेखा सोनी, ममता, जमना कुमारी, रिम्पी, शशि बाला, शास्त्री रूपलाल, ड्राइंग शिक्षक विनोद कुमार भी उपस्थित रहे।