{"_id":"68d67ed3571975d0e707d9ae","slug":"clean-india-campaign-swachhotsav-started-in-ghumarwin-college-bilaspur-news-c-92-1-ssml1003-145189-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: घुमारवीं कॉलेज में शुरू हुआ स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छोत्सव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: घुमारवीं कॉलेज में शुरू हुआ स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छोत्सव
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sat, 27 Sep 2025 05:04 PM IST
सार
घुमारवीं के स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटों के लिए स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अभियान का उद्देश्य कैडेटों को स्वच्छता गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। इससे कॉलेज व आसपास स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
विज्ञापन
घुमारवीं कॉलेज में सफाई करते एनसीसी कैडेट्स। संवाद
विज्ञापन
विस्तार
कैडेटों को स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने के लिए करेंगे प्रेरित
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं ( बिलासपुर) । स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में 4 एचपी बटालियन एनसीसी हमीरपुर के निर्देशन में क्रवार को स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छोत्सव का शुभारंभ हुआ। अभियान 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में विशेष रूप से एनसीसी कैडेटों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें स्वच्छता से जुड़ी सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।
इस अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट प्रतिदिन स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। इनमें कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई, प्लास्टिक उन्मूलन अभियान, जन जागरूकता रैलियां, स्वच्छता शपथ, पोस्टर प्रतियोगिताएं, स्लोगन लेखन एवं पौधरोपण जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
प्राचार्य प्रो. प्रीतम लाल ने कहा कि स्वच्छता एक नैतिक जिम्मेदारी है और हमारे युवा जब इसमें सहभागी बनते हैं तो यह समाज के लिए एक सकारात्मक संकेत होता है। 4 एचपी बटालियन एनसीसी हमीरपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जीपी सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेट देश निर्माण में हर मोर्चे पर अग्रणी भूमिका निभाते हैं और स्वच्छता मिशन में भी वे प्रेरणास्रोत बनेंगे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी प्रो. राजीव शर्मा ने किया। उन्हाेंने एनसीसी के कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान केवल स्वच्छता तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रति छात्रों की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं ( बिलासपुर) । स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में 4 एचपी बटालियन एनसीसी हमीरपुर के निर्देशन में क्रवार को स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छोत्सव का शुभारंभ हुआ। अभियान 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में विशेष रूप से एनसीसी कैडेटों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें स्वच्छता से जुड़ी सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।
इस अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट प्रतिदिन स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। इनमें कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई, प्लास्टिक उन्मूलन अभियान, जन जागरूकता रैलियां, स्वच्छता शपथ, पोस्टर प्रतियोगिताएं, स्लोगन लेखन एवं पौधरोपण जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राचार्य प्रो. प्रीतम लाल ने कहा कि स्वच्छता एक नैतिक जिम्मेदारी है और हमारे युवा जब इसमें सहभागी बनते हैं तो यह समाज के लिए एक सकारात्मक संकेत होता है। 4 एचपी बटालियन एनसीसी हमीरपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जीपी सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेट देश निर्माण में हर मोर्चे पर अग्रणी भूमिका निभाते हैं और स्वच्छता मिशन में भी वे प्रेरणास्रोत बनेंगे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी प्रो. राजीव शर्मा ने किया। उन्हाेंने एनसीसी के कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान केवल स्वच्छता तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रति छात्रों की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।