{"_id":"694d28e2b57594967e0ca568","slug":"demand-raised-for-construction-of-ghumarwin-bypass-from-soi-takera-bhadrog-kalari-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-150865-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: घुमारवीं बाईपास को सोई-टकरेड़ा-भदरोग-कलरी से बनाने की उठी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: घुमारवीं बाईपास को सोई-टकरेड़ा-भदरोग-कलरी से बनाने की उठी मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 25 Dec 2025 05:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने सांसद अनुराग ठाकुर को पत्र भेजकर रखा प्रस्ताव
लिखा, जनहित और यातायात समस्या का होगा स्थायी समाधान
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत कोठी के गांव सोई सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने घुमारवीं बाईपास के निर्माण को लेकर एक बार फिर जोरदार मांग उठाई है। ग्रामीणों ने जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष रामगोपाल ठाकुर के माध्यम से सांसद अनुराग ठाकुर को एक विस्तृत पत्र भेजकर बाईपास का निर्माण सोई, टकरेड़ा, मतवाना, मरहोल, भदरोग होते हुए कलरी तक किए जाने की मांग रखी है।
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यह प्रस्तावित मार्ग जनहित, जनसंख्या और संसाधनों के समुचित उपयोग की दृष्टि से सबसे अधिक उपयुक्त और व्यावहारिक है। ग्रामीणों ने बताया कि घुमारवीं कस्बा राज्य मार्ग-19 (घुमारवीं–जोगिंद्रनगर) और राष्ट्रीय राजमार्ग (शिमला–मटौर) के संगम पर स्थित है, जिसके कारण कस्बे के बीच से भारी यातायात गुजरता है। इससे आए दिन गंभीर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए घुमारवीं बाईपास का निर्माण समय की आवश्यकता बन चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि बाईपास के लिए अब तक दो बार सर्वे किए जा चुके हैं, जिनमें विभिन्न संभावित मार्गों का तुलनात्मक अध्ययन किया गया। इन सर्वे रिपोर्ट्स के अनुसार भगेड़-टकरेड़ा-मतवाना-मरहोल-भदरोग-कलरी मार्ग सबसे अधिक व्यावहारिक और जनहितकारी पाया गया है। पत्र में यह भी लिखा है कि इस मार्ग से अन्य विकल्पों की तुलना में लगभग दस गुना अधिक जनसंख्या जुड़ी हुई है, जिससे बाईपास का सीधा लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा। इस मार्ग के माध्यम से टकरेड़ा, बरोटा, कोठी, दाड़ी-दाबला, भंदसीं सहित अनेक पंचायतों को बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा। वहीं विद्यार्थियों को कलरी कॉलेज तक सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।
Trending Videos
लिखा, जनहित और यातायात समस्या का होगा स्थायी समाधान
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत कोठी के गांव सोई सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने घुमारवीं बाईपास के निर्माण को लेकर एक बार फिर जोरदार मांग उठाई है। ग्रामीणों ने जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष रामगोपाल ठाकुर के माध्यम से सांसद अनुराग ठाकुर को एक विस्तृत पत्र भेजकर बाईपास का निर्माण सोई, टकरेड़ा, मतवाना, मरहोल, भदरोग होते हुए कलरी तक किए जाने की मांग रखी है।
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यह प्रस्तावित मार्ग जनहित, जनसंख्या और संसाधनों के समुचित उपयोग की दृष्टि से सबसे अधिक उपयुक्त और व्यावहारिक है। ग्रामीणों ने बताया कि घुमारवीं कस्बा राज्य मार्ग-19 (घुमारवीं–जोगिंद्रनगर) और राष्ट्रीय राजमार्ग (शिमला–मटौर) के संगम पर स्थित है, जिसके कारण कस्बे के बीच से भारी यातायात गुजरता है। इससे आए दिन गंभीर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए घुमारवीं बाईपास का निर्माण समय की आवश्यकता बन चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि बाईपास के लिए अब तक दो बार सर्वे किए जा चुके हैं, जिनमें विभिन्न संभावित मार्गों का तुलनात्मक अध्ययन किया गया। इन सर्वे रिपोर्ट्स के अनुसार भगेड़-टकरेड़ा-मतवाना-मरहोल-भदरोग-कलरी मार्ग सबसे अधिक व्यावहारिक और जनहितकारी पाया गया है। पत्र में यह भी लिखा है कि इस मार्ग से अन्य विकल्पों की तुलना में लगभग दस गुना अधिक जनसंख्या जुड़ी हुई है, जिससे बाईपास का सीधा लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा। इस मार्ग के माध्यम से टकरेड़ा, बरोटा, कोठी, दाड़ी-दाबला, भंदसीं सहित अनेक पंचायतों को बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा। वहीं विद्यार्थियों को कलरी कॉलेज तक सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन