{"_id":"694bd994fa3bec8ea90adcc0","slug":"cm-will-release-balloons-in-the-air-to-create-awareness-about-drug-abuse-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-150833-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: गुब्बारे हवा में छोड़कर सीएम नशे के खिलाफ जन जगरूकता का देंगे संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: गुब्बारे हवा में छोड़कर सीएम नशे के खिलाफ जन जगरूकता का देंगे संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
बचत भवन में आयोजित वॉकाथॉन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में पुलिस महानिरीक्षक बिमल गुप्ता क
विज्ञापन
राजकीय बाल स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ संवाद करेंगे मुख्यमंत्री
पुलिस महानिरीक्षक स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रशासन के साथ की बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 26 दिसंबर को बिलासपुर जिला मुख्यालय में आयोजित होने जा रही एंटी-चिट्टा वॉकथॉन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक, स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो, बिमल गुप्ता ने जिला प्रशासन और विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बचत भवन में बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री चिट्टा नशे के खिलाफ जन जागरूकता संदेश को प्रदर्शित करने के लिए हवा में गुब्बारे भी छोड़ेंगे और वॉकाथॉन में शामिल होंगे। साथ ही छह पैराग्लाइडरों के माध्यम से भी नशे के खिलाफ संदेश प्रसारित किया जाएगा। बिमल गुप्ता ने सभी अधिकारियों से अपने-अपने स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने और वॉकाथॉन को सफल बनाने में सहयोग का आह्वान किया। बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रहे प्रदेश स्तरीय एंटी-चिट्टा जन जागरूकता अभियान की निरंतरता में यह वॉकाथॉन आयोजित की जा रही है। कहा कि इस वॉकाथॉन में जिला बिलासपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं सहित समाज के लगभग 15 हजार लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और समाज के सभी वर्गों में चिट्टा नशे के खिलाफ व्यापक जागरूकता फैलाना है। वॉकथॉन लगभग सवा दो किलोमीटर लंबी होगी, जो रौड़ा सेक्टर स्थित पीएम श्री मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,बिलासपुर के परिसर से प्रारंभ होकर सिंथेटिक स्पोर्ट्स ग्राउंड ,लुहणू में संपन्न होगी। मुख्यमंत्री पहले राजकीय बाल स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ संवाद करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम से होगी और मुख्यमंत्री उपस्थित लोगों को एंटी-चिट्टा, पर्यावरण स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाएंगे। बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
पुलिस महानिरीक्षक स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रशासन के साथ की बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 26 दिसंबर को बिलासपुर जिला मुख्यालय में आयोजित होने जा रही एंटी-चिट्टा वॉकथॉन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक, स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो, बिमल गुप्ता ने जिला प्रशासन और विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बचत भवन में बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री चिट्टा नशे के खिलाफ जन जागरूकता संदेश को प्रदर्शित करने के लिए हवा में गुब्बारे भी छोड़ेंगे और वॉकाथॉन में शामिल होंगे। साथ ही छह पैराग्लाइडरों के माध्यम से भी नशे के खिलाफ संदेश प्रसारित किया जाएगा। बिमल गुप्ता ने सभी अधिकारियों से अपने-अपने स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने और वॉकाथॉन को सफल बनाने में सहयोग का आह्वान किया। बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रहे प्रदेश स्तरीय एंटी-चिट्टा जन जागरूकता अभियान की निरंतरता में यह वॉकाथॉन आयोजित की जा रही है। कहा कि इस वॉकाथॉन में जिला बिलासपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं सहित समाज के लगभग 15 हजार लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और समाज के सभी वर्गों में चिट्टा नशे के खिलाफ व्यापक जागरूकता फैलाना है। वॉकथॉन लगभग सवा दो किलोमीटर लंबी होगी, जो रौड़ा सेक्टर स्थित पीएम श्री मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,बिलासपुर के परिसर से प्रारंभ होकर सिंथेटिक स्पोर्ट्स ग्राउंड ,लुहणू में संपन्न होगी। मुख्यमंत्री पहले राजकीय बाल स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ संवाद करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम से होगी और मुख्यमंत्री उपस्थित लोगों को एंटी-चिट्टा, पर्यावरण स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाएंगे। बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बचत भवन में आयोजित वॉकाथॉन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में पुलिस महानिरीक्षक बिमल गुप्ता क
विज्ञापन
विज्ञापन