{"_id":"694bdbfa20da98402502c728","slug":"jcb-used-on-illegal-encroachment-in-ghumarwin-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-150832-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: घुमारवीं में अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: घुमारवीं में अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
नगर परिषद घुमारवीं क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते राष्ट्रीय राजमार्ग प
विज्ञापन
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई, बाजार क्षेत्र में मचा हड़कंप
लोगों को पहले ही जारी किए जा चुके हैं नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। नगर परिषद घुमारवीं क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। करीब दो सप्ताह के अंतराल में यह दूसरी कार्रवाई है, जब राष्ट्रीय राजमार्ग-103 के किनारे और शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी से फुटपाथ और राजमार्ग की भूमि पर किए गए सभी स्थायी और अस्थायी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के तहत फुटपाथ से आगे बनाए गए रैंप, स्लैब, सीढ़ियां और अन्य अवैध संरचनाओं को मौके पर ही हटाया गया। इस दौरान कई स्थानों पर स्थानीय दुकानदारों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार इस अभियान को पूरी तरह नियमों और निर्धारित प्रावधानों के अनुसार चलाया जा रहा है। प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि करीब दो सप्ताह पूर्व ही सभी संबंधित लोगों को लिखित और मौखिक रूप से नोटिस जारी किए जा चुके थे। नोटिस में साफ तौर पर चेताया गया था कि राजमार्ग की भूमि पर किया गया कोई भी निर्माण अवैध माना जाएगा और उसे हटाना अनिवार्य होगा। ऐसे में अतिरिक्त समय की मांग को उचित नहीं माना जा सकता। अभियान के दौरान कई दुकानदार स्वयं अपने अस्थायी अतिक्रमण और सामान को हटाते नजर आए। जहां अस्थायी ढांचे थे, वहां लोगों ने तुरंत सामग्री समेट ली, जबकि स्थायी अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीनों की सहायता से गिराया गया।
पूरे दिन शहर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और लोग अपने प्रतिष्ठानों के बाहर बने रैंप, स्लैब और सीढ़ियों को बचाने के प्रयास करते दिखे, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई लगातार जारी रही। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हमीरपुर विंग के अधिकारियों ने बताया कि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर परिषद घुमारवीं से लेकर भगेड़ तक चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। नगर परिषद सीमा के भीतर सभी अवैध स्थायी और अस्थायी निर्माणों को हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने और पैदल यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने दो टूक शब्दों में स्पष्ट किया कि भविष्य में भी राजमार्ग किनारे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Trending Videos
लोगों को पहले ही जारी किए जा चुके हैं नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। नगर परिषद घुमारवीं क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। करीब दो सप्ताह के अंतराल में यह दूसरी कार्रवाई है, जब राष्ट्रीय राजमार्ग-103 के किनारे और शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी से फुटपाथ और राजमार्ग की भूमि पर किए गए सभी स्थायी और अस्थायी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के तहत फुटपाथ से आगे बनाए गए रैंप, स्लैब, सीढ़ियां और अन्य अवैध संरचनाओं को मौके पर ही हटाया गया। इस दौरान कई स्थानों पर स्थानीय दुकानदारों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार इस अभियान को पूरी तरह नियमों और निर्धारित प्रावधानों के अनुसार चलाया जा रहा है। प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि करीब दो सप्ताह पूर्व ही सभी संबंधित लोगों को लिखित और मौखिक रूप से नोटिस जारी किए जा चुके थे। नोटिस में साफ तौर पर चेताया गया था कि राजमार्ग की भूमि पर किया गया कोई भी निर्माण अवैध माना जाएगा और उसे हटाना अनिवार्य होगा। ऐसे में अतिरिक्त समय की मांग को उचित नहीं माना जा सकता। अभियान के दौरान कई दुकानदार स्वयं अपने अस्थायी अतिक्रमण और सामान को हटाते नजर आए। जहां अस्थायी ढांचे थे, वहां लोगों ने तुरंत सामग्री समेट ली, जबकि स्थायी अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीनों की सहायता से गिराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरे दिन शहर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और लोग अपने प्रतिष्ठानों के बाहर बने रैंप, स्लैब और सीढ़ियों को बचाने के प्रयास करते दिखे, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई लगातार जारी रही। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हमीरपुर विंग के अधिकारियों ने बताया कि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर परिषद घुमारवीं से लेकर भगेड़ तक चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। नगर परिषद सीमा के भीतर सभी अवैध स्थायी और अस्थायी निर्माणों को हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने और पैदल यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने दो टूक शब्दों में स्पष्ट किया कि भविष्य में भी राजमार्ग किनारे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।