{"_id":"694be8e0b4c27fa437057334","slug":"students-should-take-a-pledge-to-stay-away-from-drugs-and-keep-good-company-dgp-tiwari-bilaspur-news-c-92-1-bls1002-150839-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"विद्यार्थी नशे से दूर रहने का लें संकल्प और रहे अच्छी संगत में : डीजीपी तिवारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विद्यार्थी नशे से दूर रहने का लें संकल्प और रहे अच्छी संगत में : डीजीपी तिवारी
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
घुमारवीं कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थी व अन्य। स्रोत: कॉलेज प्रबंधन।
विज्ञापन
-घुमारवीं महाविद्यालय में पुलिस विभाग ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में एक दिवसीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला का विषय हिमाचल अगेंस्ट चिट्टा रहा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हिमाचल प्रदेश अशोक तिवारी ने शिरकत की। डीजीपी अशोक तिवारी ने विद्यार्थियों को एंटी-चिट्टा वॉकथॉन नशा मुक्ति जन-आंदोलन की जानकारी दी। उन्होंने अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए कहा कि नशे से दूर रहने का दृढ़ संकल्प लें और अच्छी संगत में रहे। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर नशे जैसी समस्या से निजात दिलाने में सहयोग दें। युवा शक्ति ही समाज में बदलाव ला सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को 26 दिसंबर को जिले में आयोजित होने वाले एंटी-चिट्टा वॉकथॉन में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर आईपीएस कमांडेंट आकृति शर्मा ने विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया आउटलेट्स को फॉलो करने, किसी भी प्रकार की मदद, जानकारी और हेल्पलाइन 112 की जानकारी भी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक रहने का आह्वान किया और कानूनी रूप से जागरूक रहने की सलाह दी। इस अवसर पर एक संवाद सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने डीजीपी अशोक तिवारी और आईपीएस कमांडेंट आकृति से प्रश्न पूछे। इससे पहले प्राचार्य प्रो. प्रीतम लाल ने स्वागत और डॉ. महेंद्र सिंह भाटिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीडीपीओ घुमारवीं विशाल वर्मा, डिप्टी सुपरिटेंडेंट एसटीएफ कुल्लू हेमराज वर्मा, डॉ. सूर्यकांत, प्रो. विनोद, डॉ. विक्रम कपिल, डॉ. चंचल, डॉ. अंजू, प्रो. कविता, प्रो. राजीव, पीटीए प्रधान शशि भूषण आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में एक दिवसीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला का विषय हिमाचल अगेंस्ट चिट्टा रहा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हिमाचल प्रदेश अशोक तिवारी ने शिरकत की। डीजीपी अशोक तिवारी ने विद्यार्थियों को एंटी-चिट्टा वॉकथॉन नशा मुक्ति जन-आंदोलन की जानकारी दी। उन्होंने अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए कहा कि नशे से दूर रहने का दृढ़ संकल्प लें और अच्छी संगत में रहे। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर नशे जैसी समस्या से निजात दिलाने में सहयोग दें। युवा शक्ति ही समाज में बदलाव ला सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को 26 दिसंबर को जिले में आयोजित होने वाले एंटी-चिट्टा वॉकथॉन में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर आईपीएस कमांडेंट आकृति शर्मा ने विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया आउटलेट्स को फॉलो करने, किसी भी प्रकार की मदद, जानकारी और हेल्पलाइन 112 की जानकारी भी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक रहने का आह्वान किया और कानूनी रूप से जागरूक रहने की सलाह दी। इस अवसर पर एक संवाद सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने डीजीपी अशोक तिवारी और आईपीएस कमांडेंट आकृति से प्रश्न पूछे। इससे पहले प्राचार्य प्रो. प्रीतम लाल ने स्वागत और डॉ. महेंद्र सिंह भाटिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीडीपीओ घुमारवीं विशाल वर्मा, डिप्टी सुपरिटेंडेंट एसटीएफ कुल्लू हेमराज वर्मा, डॉ. सूर्यकांत, प्रो. विनोद, डॉ. विक्रम कपिल, डॉ. चंचल, डॉ. अंजू, प्रो. कविता, प्रो. राजीव, पीटीए प्रधान शशि भूषण आदि मौजूद रहे।