{"_id":"6968eb10ad3ef769450e9304","slug":"deputy-commissioner-reached-hatwad-school-and-interacted-with-the-students-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-152192-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: हटवाड़ स्कूल पहुंचे उपायुक्त, विद्यार्थियों से किया संवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: हटवाड़ स्कूल पहुंचे उपायुक्त, विद्यार्थियों से किया संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए किया प्रेरित
फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू होगा राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य
निर्धारित मानकों के अनुरूप स्कूल की सभी सुविधाएं की जाएगी सुनिश्चित
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी/घुमारवीं। उपायुक्त राहुल कुमार ने वीरवार को घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत हटवाड़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दौरा कर विद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं आधारभूत व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र–छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें शिक्षा , कॅरिअर और जीवन मूल्यों को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने बच्चों को विभिन्न प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी की रणनीति, समय प्रबंधन और आत्म अनुशासन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया। कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के भविष्य को अंधकारमय बनाता है, बल्कि परिवार और समाज को भी नुकसान पहुंचाता है। विद्यार्थियों से गलत संगत से बचने, अनुशासित जीवन अपनाने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उपायुक्त ने विद्यालय की कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल, शौचालयों, खेल मैदान सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों से संवाद कर पठन-पाठन की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, परीक्षा परिणाम और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक स्तर को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद एवं सह-पाठ्य गतिविधियां अत्यंत आवश्यक हैं। कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि आत्मविश्वास, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त ने हटवाड़ स्कूल में प्रस्तावित राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल की स्थापना से पूर्व विद्यालय के आधारभूत ढांचे का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रस्तावित छात्रावास, खेल मैदान, शैक्षणिक भवन तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर अधिकारियों और विद्यालय प्रशासन से विस्तार से चर्चा की। बताया कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के निर्माण के लिए पर्यावरण मंत्रालय से शिक्षा विभाग के नाम फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त होते ही निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो। कहा कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का उद्देश्य ग्रामीण एवं जरूरतमंद वर्ग के बच्चों को बेहतर, गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है। इस विद्यालय में आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं के साथ खेल, आवास और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
Trending Videos
फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू होगा राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य
निर्धारित मानकों के अनुरूप स्कूल की सभी सुविधाएं की जाएगी सुनिश्चित
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी/घुमारवीं। उपायुक्त राहुल कुमार ने वीरवार को घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत हटवाड़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दौरा कर विद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं आधारभूत व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र–छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें शिक्षा , कॅरिअर और जीवन मूल्यों को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने बच्चों को विभिन्न प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी की रणनीति, समय प्रबंधन और आत्म अनुशासन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया। कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के भविष्य को अंधकारमय बनाता है, बल्कि परिवार और समाज को भी नुकसान पहुंचाता है। विद्यार्थियों से गलत संगत से बचने, अनुशासित जीवन अपनाने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उपायुक्त ने विद्यालय की कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल, शौचालयों, खेल मैदान सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों से संवाद कर पठन-पाठन की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, परीक्षा परिणाम और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक स्तर को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद एवं सह-पाठ्य गतिविधियां अत्यंत आवश्यक हैं। कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि आत्मविश्वास, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त ने हटवाड़ स्कूल में प्रस्तावित राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल की स्थापना से पूर्व विद्यालय के आधारभूत ढांचे का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रस्तावित छात्रावास, खेल मैदान, शैक्षणिक भवन तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर अधिकारियों और विद्यालय प्रशासन से विस्तार से चर्चा की। बताया कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के निर्माण के लिए पर्यावरण मंत्रालय से शिक्षा विभाग के नाम फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त होते ही निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो। कहा कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का उद्देश्य ग्रामीण एवं जरूरतमंद वर्ग के बच्चों को बेहतर, गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है। इस विद्यालय में आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं के साथ खेल, आवास और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।