{"_id":"696244be913f0450570eda37","slug":"development-works-worth-rs-1-crore-dedicated-to-the-public-in-various-wards-of-the-city-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-151925-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: शहर के विभिन्न वार्डों में एक करोड़ के विकास कार्य जनता को समर्पित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: शहर के विभिन्न वार्डों में एक करोड़ के विकास कार्य जनता को समर्पित
विज्ञापन
बिलासपुर शहर में विकास कार्यों का उद्घाटन करते सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल व मौजूद अन्य लोग। स्
विज्ञापन
सदर विधायक त्रिलोक जमवाल ने किए कार्यों के उद्घाटन
पार्क, सामुदायिक भवन, पार्किंग स्थल, संपर्क सड़कें, इंटरलॉक टाइलों से बने रास्ते हुए दुरुस्त
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। शहर के विभिन्न वार्डों में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से करवाए गए विकास कार्यों का शनिवार को लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया। इन कार्यों का उद्घाटन सदर विधायक त्रिलोक जमवाल ने नगर परिषद अध्यक्ष कमल गौतम, उपाध्यक्ष सोनिया, संबंधित पार्षदों की उपस्थिति में किया।
नगर परिषद के वार्ड नंबर 1, 8, 9 और 10 में करवाए गए इन विकास कार्यों में पार्क, सामुदायिक भवन, पार्किंग स्थल, संपर्क सड़कें, इंटरलॉक टाइलों से बने रास्ते, डंगे तथा धौलरा में बाबा नाहर सिंह मंदिर के साथ सभागार का निर्माण शामिल है। त्रिलोक जमवाल ने कहा कि बिलासपुर शहर सहित पूरे सदर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार राजनीतिक द्वेष भावना से भाजपा विधायकों के क्षेत्रों के साथ भेदभाव कर रही है, लेकिन इसके बावजूद वे विधायक निधि व अन्य माध्यमों से विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिलासपुर शहर के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सीवरेज योजना का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। साथ ही विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए ट्रांसफार्मरों की अपग्रेडेशन और नई लाइनें बिछाने का कार्य किया जा रहा है। बताया कि आपराधिक गतिविधियों और नशे के कारोबार पर नजर रखने के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिस पर लगभग दो करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। वरिष्ठ नागरिकों और राहगीरों की सुविधा के लिए करीब एक करोड़ रुपये की लागत से फुटपाथों का निर्माण किया जा रहा है। कहा कि शहर में कूड़े के निपटारे की समस्या के समाधान के लिए डंपिंग साइट का चयन कर कार्य शुरू कर दिया गया है। कचरे के निष्पादन के लिए अतिरिक्त भूमि भी लीज पर ली जा रही है, जिससे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर वार्ड नंबर 9 और 10 से कांग्रेस पार्षद मनोज पिल्लई और ज्योति भी मौजूद रहे।
Trending Videos
पार्क, सामुदायिक भवन, पार्किंग स्थल, संपर्क सड़कें, इंटरलॉक टाइलों से बने रास्ते हुए दुरुस्त
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। शहर के विभिन्न वार्डों में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से करवाए गए विकास कार्यों का शनिवार को लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया। इन कार्यों का उद्घाटन सदर विधायक त्रिलोक जमवाल ने नगर परिषद अध्यक्ष कमल गौतम, उपाध्यक्ष सोनिया, संबंधित पार्षदों की उपस्थिति में किया।
नगर परिषद के वार्ड नंबर 1, 8, 9 और 10 में करवाए गए इन विकास कार्यों में पार्क, सामुदायिक भवन, पार्किंग स्थल, संपर्क सड़कें, इंटरलॉक टाइलों से बने रास्ते, डंगे तथा धौलरा में बाबा नाहर सिंह मंदिर के साथ सभागार का निर्माण शामिल है। त्रिलोक जमवाल ने कहा कि बिलासपुर शहर सहित पूरे सदर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार राजनीतिक द्वेष भावना से भाजपा विधायकों के क्षेत्रों के साथ भेदभाव कर रही है, लेकिन इसके बावजूद वे विधायक निधि व अन्य माध्यमों से विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिलासपुर शहर के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सीवरेज योजना का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। साथ ही विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए ट्रांसफार्मरों की अपग्रेडेशन और नई लाइनें बिछाने का कार्य किया जा रहा है। बताया कि आपराधिक गतिविधियों और नशे के कारोबार पर नजर रखने के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिस पर लगभग दो करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। वरिष्ठ नागरिकों और राहगीरों की सुविधा के लिए करीब एक करोड़ रुपये की लागत से फुटपाथों का निर्माण किया जा रहा है। कहा कि शहर में कूड़े के निपटारे की समस्या के समाधान के लिए डंपिंग साइट का चयन कर कार्य शुरू कर दिया गया है। कचरे के निष्पादन के लिए अतिरिक्त भूमि भी लीज पर ली जा रही है, जिससे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर वार्ड नंबर 9 और 10 से कांग्रेस पार्षद मनोज पिल्लई और ज्योति भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन