{"_id":"69625314032f1b64560a9f27","slug":"students-made-the-public-aware-about-prevention-of-aids-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-151933-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: छात्रों ने जन-समुदाय को एड्स से बचाव के बारे किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: छात्रों ने जन-समुदाय को एड्स से बचाव के बारे किया जागरूक
विज्ञापन
पनौल चौक में रैली लेकर पहुंचे आदर्श शिक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षु। स्रोत: कॉलेज प्रबंधन
विज्ञापन
राष्ट्रीय युवा दिवस पर रैली, प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का आयोजन
स्टोन पेंटिंग में प्रथम स्थान पर रही व्यास सदन की छात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी
भगेड़(बिलासपुर)। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आदर्श शिक्षा महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रैली के माध्यम से हुई, जिसमें छात्रों ने जन-समुदाय को एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के बारे में जागरूक किया। रैली में छात्रों की ओर से लगाए गए नारे लोगों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति सजग करने का संदेश दे रहे थे।
इसी दिन महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग और स्टोन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में सभी सदनों के एक-एक छात्र ने भाग लिया। निर्णायक मंडल के अंतिम निर्णय में स्टोन पेंटिंग में प्रथम स्थान व्यास सदन की छात्रा और द्वितीय स्थान सतलुज सदन की छात्रा को दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में रेड रिबन क्लब द्वारा पनौल चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें एड्स के कारणों, इसके फैलाव और इससे बचाव के उपायों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। नाटक को भारी संख्या में लोग देखने आए और इसकी सराहना की। राष्ट्रीय युवा दिवस प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को महान आध्यात्मिक नेता और विचारक स्वामी विवेकानंद की स्मृति में मनाया जाता है। आदर्श शिक्षा महाविद्यालय के कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को यह संदेश देना था कि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं और गलत आदतों से बचने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। कार्यक्रम का समापन कॉलेज अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर किया। इस अवसर पर समस्त सहायक प्राध्यापक वर्ग उपस्थित रहा।
Trending Videos
स्टोन पेंटिंग में प्रथम स्थान पर रही व्यास सदन की छात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी
भगेड़(बिलासपुर)। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आदर्श शिक्षा महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रैली के माध्यम से हुई, जिसमें छात्रों ने जन-समुदाय को एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के बारे में जागरूक किया। रैली में छात्रों की ओर से लगाए गए नारे लोगों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति सजग करने का संदेश दे रहे थे।
इसी दिन महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग और स्टोन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में सभी सदनों के एक-एक छात्र ने भाग लिया। निर्णायक मंडल के अंतिम निर्णय में स्टोन पेंटिंग में प्रथम स्थान व्यास सदन की छात्रा और द्वितीय स्थान सतलुज सदन की छात्रा को दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में रेड रिबन क्लब द्वारा पनौल चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें एड्स के कारणों, इसके फैलाव और इससे बचाव के उपायों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। नाटक को भारी संख्या में लोग देखने आए और इसकी सराहना की। राष्ट्रीय युवा दिवस प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को महान आध्यात्मिक नेता और विचारक स्वामी विवेकानंद की स्मृति में मनाया जाता है। आदर्श शिक्षा महाविद्यालय के कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को यह संदेश देना था कि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं और गलत आदतों से बचने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। कार्यक्रम का समापन कॉलेज अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर किया। इस अवसर पर समस्त सहायक प्राध्यापक वर्ग उपस्थित रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन