{"_id":"697e02ec36ee9705470f1b17","slug":"ghumarwin-decorated-to-welcome-talents-from-across-the-country-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-153164-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: देशभर की प्रतिभाओं के स्वागत को सजा घुमारवीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: देशभर की प्रतिभाओं के स्वागत को सजा घुमारवीं
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
राष्ट्रीय अंडर-19 बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए घुमारवीं में तैयार मैदान। स्रोत: डीपीआरओ
विज्ञापन
राष्ट्रीय अंडर-19 हैंडबाल प्रतियोगिता का आगाज आज
एडीसी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, खिलाड़ियों में उत्साह
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं के लिए यह एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है, जब पहली बार राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 स्कूल हैंडबाल प्रतियोगिता कराई जा रही है। 1 से 5 फरवरी तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) घुमारवीं में होने वाली प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश के विभिन्न राज्यों से पहुंच रही टीमों के स्वागत और सफल आयोजन के लिए प्रशासन, शिक्षा विभाग और आयोजन समिति दिन-रात जुटी हुई है।
इस राष्ट्रीय आयोजन को घुमारवीं तक लाने और इसे सफल बनाने के लिए बीते कई महीनों से लगातार मेहनत की गई है। मैदान से लेकर खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, सुरक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक हर व्यवस्था को राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों में जहां प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं व्यवस्थाएं संभाल रहे अधिकारियों और कर्मचारियों में भी इसे यादगार बनाने का संकल्प साफ झलक रहा है। शनिवार को प्रतियोगिता की तैयारियों का निरीक्षण करने अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर ओम कांत ठाकुर आयोजन स्थल पर पहुंचे। विद्यालय परिसर में पहुंचने पर आयोजकों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप मंडलीय अधिकारी (ना) गौरव चौधरी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा रेनू कौशल और विद्यालय के प्रधानाचार्य परमजीत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने हैंडबाल मैदान का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मैदान की समतलता, दर्शक दीर्घा, खिलाड़ियों के लिए निर्धारित क्षेत्र, मैच संचालन और तकनीकी व्यवस्थाओं को देखा और इन्हें संतोषजनक व सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के अनुरूप मैदान को बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल वातावरण मिलेगा। इसके पश्चात उन्होंने सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन के लिए तैयार किए गए कला केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां कुछ छोटी मोटी कमियों को चिह्नित करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पूरी गरिमा और उत्साह के साथ आयोजित किए जा सकें। अतिरिक्त उपायुक्त ने खिलाड़ियों के भोजन प्रबंध का भी निरीक्षण किया। मेस व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और समयबद्धता पर संतोष जताते हुए कहा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और पोषण से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व मेस परिसर में पूजा-अर्चना कर प्रसाद भी वितरित किया गया।
इसके अलावा उन्होंने बाहर से आने वाली टीमों के ठहराव, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, पेयजल, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन का भी विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्रतियोगिता के दौरान किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाए और खिलाड़ियों व अतिथियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता घुमारवीं ही नहीं, बल्कि पूरे बिलासपुर जिले के लिए गर्व का विषय है।
Trending Videos
एडीसी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, खिलाड़ियों में उत्साह
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं के लिए यह एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है, जब पहली बार राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 स्कूल हैंडबाल प्रतियोगिता कराई जा रही है। 1 से 5 फरवरी तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) घुमारवीं में होने वाली प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश के विभिन्न राज्यों से पहुंच रही टीमों के स्वागत और सफल आयोजन के लिए प्रशासन, शिक्षा विभाग और आयोजन समिति दिन-रात जुटी हुई है।
इस राष्ट्रीय आयोजन को घुमारवीं तक लाने और इसे सफल बनाने के लिए बीते कई महीनों से लगातार मेहनत की गई है। मैदान से लेकर खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, सुरक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक हर व्यवस्था को राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों में जहां प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं व्यवस्थाएं संभाल रहे अधिकारियों और कर्मचारियों में भी इसे यादगार बनाने का संकल्प साफ झलक रहा है। शनिवार को प्रतियोगिता की तैयारियों का निरीक्षण करने अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर ओम कांत ठाकुर आयोजन स्थल पर पहुंचे। विद्यालय परिसर में पहुंचने पर आयोजकों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप मंडलीय अधिकारी (ना) गौरव चौधरी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा रेनू कौशल और विद्यालय के प्रधानाचार्य परमजीत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने हैंडबाल मैदान का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मैदान की समतलता, दर्शक दीर्घा, खिलाड़ियों के लिए निर्धारित क्षेत्र, मैच संचालन और तकनीकी व्यवस्थाओं को देखा और इन्हें संतोषजनक व सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के अनुरूप मैदान को बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल वातावरण मिलेगा। इसके पश्चात उन्होंने सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन के लिए तैयार किए गए कला केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां कुछ छोटी मोटी कमियों को चिह्नित करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पूरी गरिमा और उत्साह के साथ आयोजित किए जा सकें। अतिरिक्त उपायुक्त ने खिलाड़ियों के भोजन प्रबंध का भी निरीक्षण किया। मेस व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और समयबद्धता पर संतोष जताते हुए कहा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और पोषण से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व मेस परिसर में पूजा-अर्चना कर प्रसाद भी वितरित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा उन्होंने बाहर से आने वाली टीमों के ठहराव, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, पेयजल, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन का भी विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्रतियोगिता के दौरान किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाए और खिलाड़ियों व अतिथियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता घुमारवीं ही नहीं, बल्कि पूरे बिलासपुर जिले के लिए गर्व का विषय है।

राष्ट्रीय अंडर-19 बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए घुमारवीं में तैयार मैदान। स्रोत: डीपीआरओ
