सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Bilaspur News ›   Report filed on RVNL's complaint regarding blasting protest

Bilaspur News: ब्लास्टिंग विरोध के मामले में आरवीएनएल की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर Updated Sat, 31 Jan 2026 11:36 PM IST
विज्ञापन
Report filed on RVNL's complaint regarding blasting protest
विज्ञापन
रेल लाइन टनल में ग्रामीणों ने ब्लास्टिंग का किया था विरोध
Trending Videos

ग्रामीणों पर आरवीएनएल अधिकारियों के साथ मारपीट के आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। भानुपल्ली–बैरी रेल लाइन परियोजना के तहत कुड्डी पंचायत के समीप टनल नंबर-19 (पोर्टल-2) पर ब्लास्टिंग को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के सहायक प्रबंधक (सिविल) की शिकायत पर थाना बरमाणा में तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
आरवीएनएल के सहायक प्रबंधक (सिविल) तृप्ती धाकड ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 जनवरी 2026 को वे अपने शासकीय कार्य के दौरान टनल-19 पोर्टल-2, बग्गड़ में मौजूद थे। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उनके साथ मारपीट की, अभद्र भाषा का प्रयोग किया, गाली-गलौज की और प्रोजेक्ट का काम बंद करने और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि उक्त लोगों ने राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना के कार्य में बाधा डालते हुए सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बता दें कि शुक्रवार को कुड्डी पंचायत क्षेत्र में ब्लास्टिंग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था। ग्रामीणों का कहना था कि टनल के ऊपर रिहायशी मकान स्थित हैं और ब्लास्टिंग होने से घरों में दरारें पड़ने का खतरा बना हुआ है। इसी आशंका को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पहले ही प्रशासन और निर्माण एजेंसी को लिखित रूप में अवगत करवा दिया था। बावजूद इसके, शुक्रवार को ब्लास्टिंग की तैयारियां शुरू होने पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और काम रुकवा दिया। पंचायत और ग्रामीणों ने साफ तौर पर ब्लास्टिंग न करने की मांग रखी थी। उनका कहना है कि बिना ग्रामीणों से संवाद किए और सुरक्षा की कोई ठोस गारंटी दिए ब्लास्टिंग की तैयारी करना गलत है। विरोध के चलते मौके पर तनाव की स्थिति बन गई थी और प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा था। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे। उधर पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed