{"_id":"697df3c9f6c4a603ef0c1b5c","slug":"kuthera-market-becomes-a-hub-for-unregistered-migrants-demand-for-investigation-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-153161-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: बिना पंजीकरण प्रवासियों का अड्डा बना कुठेड़ा बाजार, जांच की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: बिना पंजीकरण प्रवासियों का अड्डा बना कुठेड़ा बाजार, जांच की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती
आए दिन प्रवासी समूह बनाकर बाजार में करते हैं गाली गलौज
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। घुमारवीं तहसील का कुठेड़ा बाजार इन दिनों प्रवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर चर्चा में है। हिंदू रक्षा मंच बिलासपुर के जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सहित स्थानीय लोगों ने कहा कि कुठेड़ा और आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी बिना किसी पुलिस पंजीकरण के किराये के कमरों में रह रहे हैं, जिससे क्षेत्र की आंतरिक सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
प्रेस को जारी बयान में धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि हाल ही में कुठेड़ा में रह रहे प्रवासियों से पूछताछ के दौरान अधिकांश के पास पुलिस पंजीकरण नहीं पाया गया, जबकि कुछ प्रवासियों के पास पहचान से संबंधित दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड भी उपलब्ध नहीं थे। उनका कहना है कि यह स्थिति स्थानीय समाज की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है। हाल के दिनों में चोरी, डकैती और अन्य आपराधिक घटनाओं की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, जिनमें कई मामलों में प्रवासियों की संलिप्तता पाई गई है। इस तरह की घटनाएं समाज में भय का माहौल पैदा कर रही हैं। कहा कि करीब चार माह पूर्व कुठेड़ा में स्थानीय लोगों के सहयोग से एक चोर को पकड़ा गया था, जिससे चोरी का सामान बरामद हुआ था। इसके बाद भी क्षेत्र में प्रवासियों की संख्या में अचानक वृद्धि होना चिंता का विषय बताया गया है। आए दिन प्रवासी समूह बनाकर बाजार क्षेत्र में खड़े रहते हैं, आपसी झगड़े और गाली-गलौज की घटनाएं सामने आती हैं, जिससे बाजार का माहौल खराब हो रहा है और आम लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हिंदू रक्षा मंच और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कुठेड़ा बाजार और आसपास के क्षेत्रों में रह रहे सभी प्रवासियों के पंजीकरण की गहन जांच की जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि यदि किसी भी स्तर पर नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो मकान मालिक और किरायेदार, दोनों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसी भी संभावित अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
Trending Videos
आए दिन प्रवासी समूह बनाकर बाजार में करते हैं गाली गलौज
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। घुमारवीं तहसील का कुठेड़ा बाजार इन दिनों प्रवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर चर्चा में है। हिंदू रक्षा मंच बिलासपुर के जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सहित स्थानीय लोगों ने कहा कि कुठेड़ा और आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी बिना किसी पुलिस पंजीकरण के किराये के कमरों में रह रहे हैं, जिससे क्षेत्र की आंतरिक सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
प्रेस को जारी बयान में धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि हाल ही में कुठेड़ा में रह रहे प्रवासियों से पूछताछ के दौरान अधिकांश के पास पुलिस पंजीकरण नहीं पाया गया, जबकि कुछ प्रवासियों के पास पहचान से संबंधित दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड भी उपलब्ध नहीं थे। उनका कहना है कि यह स्थिति स्थानीय समाज की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है। हाल के दिनों में चोरी, डकैती और अन्य आपराधिक घटनाओं की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, जिनमें कई मामलों में प्रवासियों की संलिप्तता पाई गई है। इस तरह की घटनाएं समाज में भय का माहौल पैदा कर रही हैं। कहा कि करीब चार माह पूर्व कुठेड़ा में स्थानीय लोगों के सहयोग से एक चोर को पकड़ा गया था, जिससे चोरी का सामान बरामद हुआ था। इसके बाद भी क्षेत्र में प्रवासियों की संख्या में अचानक वृद्धि होना चिंता का विषय बताया गया है। आए दिन प्रवासी समूह बनाकर बाजार क्षेत्र में खड़े रहते हैं, आपसी झगड़े और गाली-गलौज की घटनाएं सामने आती हैं, जिससे बाजार का माहौल खराब हो रहा है और आम लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हिंदू रक्षा मंच और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कुठेड़ा बाजार और आसपास के क्षेत्रों में रह रहे सभी प्रवासियों के पंजीकरण की गहन जांच की जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि यदि किसी भी स्तर पर नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो मकान मालिक और किरायेदार, दोनों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसी भी संभावित अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
