{"_id":"696f9363911b8ab90900cf99","slug":"leopard-walking-near-houses-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-152511-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: सलोंह भपरालियां गांव में तेंदुआ सीसीटीवीममें कैद, दहशत में लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: सलोंह भपरालियां गांव में तेंदुआ सीसीटीवीममें कैद, दहशत में लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन भेड़ों को बना चुका है शिकार
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। उप तहसील भराड़ी के तहत सलोंह पंचायत के सलोंह भपरालियां गांव में रिहायशी घरों के आसपास तेंदुए की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। तेंदुआ सोमवार रात को रिहायशी घरों के नजदीक पहुंचा। पिंजरे में बंधे पालतू कुत्ते को निशाना बनाने की फिराक में था। स्थानीय लोगों के अनुसार तीन माह से तेंदुआ लगातार यहां रिहायशी घरों के नजदीक पहुंच रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को अपनी जान-माल की सुरक्षा की चिंता सता रही है। ग्रामीण देशराज ने बताया कि रात को पालतू कुत्ता जोर-जोर से भोंक रहा था। सोमवार को जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो देखा कि भारी भरकम तेंदुआ कुत्ते के पिंजरे के पास घूम रहा है। ऐसे में तेंदुए की रिहायशी घरों के नजदीक मौजूदगी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। इससे कुछ दिन पहले भी भदरेट कस्बे में एक घर की चहारदीवारी के अंदर पहुंचा तेंदुए का जोड़ा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। तीन दिन पहले भराड़ी के नजदीक इसी क्षेत्र में कारनी नाले में गद्दी समुदाय की तीन भेड़ों को तेंदुए ने मार दिया था। तेंदुए की मौजूदगी से लोग सहमे हुए हैं। भराड़ी, कारनी, बम्म, हटवाड़, मरहाना, घोड़ी दा बल्ह, गाहर, जरोड़ा, गतवाड़, लेहड़ी, मिहाड़ा, सलोंह आदि अनेक गांव ऐसे हैं जहां आए दिन तेंदुए के घूमने की सूचना मिल रही है। विभाग के पास रोजाना लोगों की सूचनाएं पहुंच रही हैं। उधर, आरओ भराड़ी मदन ने कहा कि विभाग की ओर से गांव-गांव में नजर रखी जा रही है। तेंदुए को पकड़ने के लिए जल्द ही क्षेत्र में पिंजरे लगाए जाएंगे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। उप तहसील भराड़ी के तहत सलोंह पंचायत के सलोंह भपरालियां गांव में रिहायशी घरों के आसपास तेंदुए की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। तेंदुआ सोमवार रात को रिहायशी घरों के नजदीक पहुंचा। पिंजरे में बंधे पालतू कुत्ते को निशाना बनाने की फिराक में था। स्थानीय लोगों के अनुसार तीन माह से तेंदुआ लगातार यहां रिहायशी घरों के नजदीक पहुंच रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को अपनी जान-माल की सुरक्षा की चिंता सता रही है। ग्रामीण देशराज ने बताया कि रात को पालतू कुत्ता जोर-जोर से भोंक रहा था। सोमवार को जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो देखा कि भारी भरकम तेंदुआ कुत्ते के पिंजरे के पास घूम रहा है। ऐसे में तेंदुए की रिहायशी घरों के नजदीक मौजूदगी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। इससे कुछ दिन पहले भी भदरेट कस्बे में एक घर की चहारदीवारी के अंदर पहुंचा तेंदुए का जोड़ा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। तीन दिन पहले भराड़ी के नजदीक इसी क्षेत्र में कारनी नाले में गद्दी समुदाय की तीन भेड़ों को तेंदुए ने मार दिया था। तेंदुए की मौजूदगी से लोग सहमे हुए हैं। भराड़ी, कारनी, बम्म, हटवाड़, मरहाना, घोड़ी दा बल्ह, गाहर, जरोड़ा, गतवाड़, लेहड़ी, मिहाड़ा, सलोंह आदि अनेक गांव ऐसे हैं जहां आए दिन तेंदुए के घूमने की सूचना मिल रही है। विभाग के पास रोजाना लोगों की सूचनाएं पहुंच रही हैं। उधर, आरओ भराड़ी मदन ने कहा कि विभाग की ओर से गांव-गांव में नजर रखी जा रही है। तेंदुए को पकड़ने के लिए जल्द ही क्षेत्र में पिंजरे लगाए जाएंगे।