{"_id":"6946a9807a42f9d0a1089924","slug":"meritorious-students-were-honored-in-dadhol-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-150588-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: दधोल में मेधावियों को किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: दधोल में मेधावियों को किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन
आंचल पब्लिक स्कूल दधोल में आयोजित वार्षिक समारोह में प्रस्तुति देते बच्चे। संवाद
विज्ञापन
-वार्षिक उत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। उप तहसील भराड़ी के तहत हिम आंचल पब्लिक स्कूल दधोल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग बतौर मुख्यातिथि और डॉ. सुमन रत्न विशिष्ट अतिथि के रूप मौजूद रहे।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान वर्ष भर शैक्षणिक गतिविधियों, खेलकूद, कला एवं अन्य पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। समारोह में विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने हिंदी, पंजाबी तथा पहाड़ी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने भाषणों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। मुख्यातिथि राजेंद्र गर्ग ने कहा कि विद्यार्थी जीवन को बेहतर मंजिल तक पहुंचाने में अध्यापकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, वहीं अभिभावकों का सहयोग भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमन रत्न वशिष्ट ने स्कूल प्रबंधन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर समाजसेवी अमरनाथ भारद्वाज, चुनी लाल, शशिपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इनसेट
इन बच्चों को किया सम्मानित
इस मौके पर इशिका, संस्कृत, अक्षित, शाहिद, रणवीर, गरिमा, साहिबा, कार्तिक, शिवांश, प्रवीर, प्रिंस, कशिश, मणिक, अर्चित शर्मा, प्रिंस, शिवालिका, स्वेता, मुदिता माही, वंश, आरिश, शानवी, निशा, मन्नत, शानवी शर्मा, अरमान, कर्ण, अयान, शौर्या, नम्रता, नैना सहित अन्य बच्चों को समानित किया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। उप तहसील भराड़ी के तहत हिम आंचल पब्लिक स्कूल दधोल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग बतौर मुख्यातिथि और डॉ. सुमन रत्न विशिष्ट अतिथि के रूप मौजूद रहे।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान वर्ष भर शैक्षणिक गतिविधियों, खेलकूद, कला एवं अन्य पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। समारोह में विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने हिंदी, पंजाबी तथा पहाड़ी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने भाषणों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। मुख्यातिथि राजेंद्र गर्ग ने कहा कि विद्यार्थी जीवन को बेहतर मंजिल तक पहुंचाने में अध्यापकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, वहीं अभिभावकों का सहयोग भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमन रत्न वशिष्ट ने स्कूल प्रबंधन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर समाजसेवी अमरनाथ भारद्वाज, चुनी लाल, शशिपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
इन बच्चों को किया सम्मानित
इस मौके पर इशिका, संस्कृत, अक्षित, शाहिद, रणवीर, गरिमा, साहिबा, कार्तिक, शिवांश, प्रवीर, प्रिंस, कशिश, मणिक, अर्चित शर्मा, प्रिंस, शिवालिका, स्वेता, मुदिता माही, वंश, आरिश, शानवी, निशा, मन्नत, शानवी शर्मा, अरमान, कर्ण, अयान, शौर्या, नम्रता, नैना सहित अन्य बच्चों को समानित किया गया।