{"_id":"69468e31af10f6dbe30e58b8","slug":"nagar-parishad-ghumarwin-started-dog-birth-control-campaign-bilaspur-news-c-92-1-ssml1003-150561-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: नगर परिषद घुमारवीं ने शुरू किया डॉग बर्थ कंट्रोल अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: नगर परिषद घुमारवीं ने शुरू किया डॉग बर्थ कंट्रोल अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
नगर परिषद घुमारवीं डॉग बर्थ कंट्रोल अभियान के दौरान कुतों को नसबंदी करते पशुपालन विभाग। संवाद
विज्ञापन
लावारिस कुत्तों की नसबंदी से मिलेगी समस्या से राहत
कुत्तों को पकड़कर पशु चिकित्सालय घुमारवीं में रखा
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर) । नगर परिषद घुमारवीं की ओर से पशुपालन विभाग के सहयोग से शहर में लगातार बढ़ रही लावारिस कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से डॉग बर्थ कंट्रोल अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत शनिवार को नगर परिषद की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लावारिस कुत्तों को पकड़ा। उन्हें उपमंडलीय पशु चिकित्सालय घुमारवीं में रखा गया है।
वेटनरी पॉलीक्लीनिक के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने इन कुत्तों की नसबंदी की। नगर परिषद के अनुसार नसबंदी के बाद इन कुत्तों को पशु चिकित्सालय घुमारवीं में लगभग एक सप्ताह तक उपचार एवं निगरानी के लिए रखा जाएगा। इस दौरान उनकी उचित देखभाल भोजन और दवाइयों की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। उपचार अवधि पूरी होने के बाद कुत्तों को पुन: उनके निर्धारित क्षेत्रों में छोड़ दिया जाएगा। कुत्तों को सुरक्षित रूप से पकड़ने और चिकित्सालय तक पहुंचाने के लिए नगर परिषद की ओर से विशेष वाहन की व्यवस्था भी की गई है। इस अभियान के पहले दिन कुल 6 लावारिस कुत्तों को पकड़ा गया। नगर परिषद ने अभियान के अंतर्गत शहर में मौजूद सभी आवारा कुत्तों की चरणबद्ध तरीके से नसबंदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह संयुक्त अभियान लगभग पांच माह तक चलाया जाएगा। इसमें वेटनरी पॉलीक्लीनिक बिलासपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम नियमित रूप से नसबंदी संबंधित ऑपरेशन करेगी।
नगर परिषद ने शहरवासियों से भी इस अभियान में सहयोग करने और किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना परिषद को देने की अपील की है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में शहर के विभिन्न इलाकों में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं सामने आई हैं, लोगों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ था। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए आवारा कुत्तों की नसबंदी कराने की लगातार मांग की जा रही थी। नागरिकों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने यह ठोस कदम उठाया है। उधर, नगर परिषद घुमारवीं के कार्यकारी अधिकारी खेमचंद वर्मा ने बताया कि शहर में दिन प्रतिदिन आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए नगर परिषद ने डॉग बर्थ कंट्रोल योजना के तहत लावारिस कुत्तों की नसबंदी का कार्य शुरू किया है। पशुपालन विभाग के सहयोग से यह पूरा अभियान सुनियोजित ढंग से चलाया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस समस्या से शहरवासियों को राहत मिल सके।
.
Trending Videos
कुत्तों को पकड़कर पशु चिकित्सालय घुमारवीं में रखा
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर) । नगर परिषद घुमारवीं की ओर से पशुपालन विभाग के सहयोग से शहर में लगातार बढ़ रही लावारिस कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से डॉग बर्थ कंट्रोल अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत शनिवार को नगर परिषद की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लावारिस कुत्तों को पकड़ा। उन्हें उपमंडलीय पशु चिकित्सालय घुमारवीं में रखा गया है।
वेटनरी पॉलीक्लीनिक के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने इन कुत्तों की नसबंदी की। नगर परिषद के अनुसार नसबंदी के बाद इन कुत्तों को पशु चिकित्सालय घुमारवीं में लगभग एक सप्ताह तक उपचार एवं निगरानी के लिए रखा जाएगा। इस दौरान उनकी उचित देखभाल भोजन और दवाइयों की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। उपचार अवधि पूरी होने के बाद कुत्तों को पुन: उनके निर्धारित क्षेत्रों में छोड़ दिया जाएगा। कुत्तों को सुरक्षित रूप से पकड़ने और चिकित्सालय तक पहुंचाने के लिए नगर परिषद की ओर से विशेष वाहन की व्यवस्था भी की गई है। इस अभियान के पहले दिन कुल 6 लावारिस कुत्तों को पकड़ा गया। नगर परिषद ने अभियान के अंतर्गत शहर में मौजूद सभी आवारा कुत्तों की चरणबद्ध तरीके से नसबंदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह संयुक्त अभियान लगभग पांच माह तक चलाया जाएगा। इसमें वेटनरी पॉलीक्लीनिक बिलासपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम नियमित रूप से नसबंदी संबंधित ऑपरेशन करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर परिषद ने शहरवासियों से भी इस अभियान में सहयोग करने और किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना परिषद को देने की अपील की है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में शहर के विभिन्न इलाकों में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं सामने आई हैं, लोगों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ था। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए आवारा कुत्तों की नसबंदी कराने की लगातार मांग की जा रही थी। नागरिकों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने यह ठोस कदम उठाया है। उधर, नगर परिषद घुमारवीं के कार्यकारी अधिकारी खेमचंद वर्मा ने बताया कि शहर में दिन प्रतिदिन आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए नगर परिषद ने डॉग बर्थ कंट्रोल योजना के तहत लावारिस कुत्तों की नसबंदी का कार्य शुरू किया है। पशुपालन विभाग के सहयोग से यह पूरा अभियान सुनियोजित ढंग से चलाया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस समस्या से शहरवासियों को राहत मिल सके।
.