{"_id":"69512e74beb5c46b9200b277","slug":"raids-in-sunhani-and-shukra-khad-challans-of-four-tractors-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-151065-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: सुन्हाणी और शुक्र खड्ड में दबिश, चार ट्रैक्टरों के चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: सुन्हाणी और शुक्र खड्ड में दबिश, चार ट्रैक्टरों के चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
सुन्हाणी खड्ड में अवैध खनन करते पकड़ा ट्रैक्टर। स्रोत: जागरूक पाठक
विज्ञापन
जिला खनन विभाग की टीम ने की कार्रवाई
विभाग का कहना, अवैध खनन के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
बरठीं (बिलासपुर)। जिले की खड्डों में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। जिला खनन विभाग की टीम ने सुन्हाणी और शुक्र खड्ड में दबिश देकर चार ट्रैक्टरों के चालान काटे और 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। कार्रवाई की भनक लगते ही अन्य खनन माफिया मौके से फरार हो गए।
अवैध खनन का सीधा असर ग्रामीणों की पेयजल योजनाओं पर पड़ रहा है। बरठीं, सुन्हाणी, बल्हसीणा और घंडीर क्षेत्र में जलस्तर लगातार गिर रहा है। बताया जा रहा है कि अब तक पानी का स्तर करीब सात मीटर नीचे चला गया है, जिससे पहले से ही जल संकट झेल रहे ग्रामीणों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं। यदि खनन पर समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में स्थिति और गंभीर हो सकती है। विकास खंड झंडूता के तहत सुन्हाणी, री, झरेड़ी, अमरोआ, बैहरन, तुंगड़ी, पीपलूघाट और शुक्र खड्डों में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। खनन माफिया रात के अंधेरे में रेत, बजरी और पत्थरों का उठान कर रहे हैं, लेकिन विभागीय ढिलाई के चलते अब यह गतिविधि दिन में भी खुलेआम होने लगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खड्डों की ओर जाने वाले रास्तों को बंद किया जाए, ताकि खनन माफिया वहां तक अपने वाहन न पहुंचा सकें। उल्लेखनीय है कि अवैध खनन रोकने के लिए 20 से अधिक विभागों को अधिकार दिए गए हैं, लेकिन फिलहाल केवल दो विभाग ही सक्रिय नजर आ रहे हैं। खनन विभाग के अधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में बरठीं क्षेत्र में चार ट्रैक्टरों के चालान किए गए हैं और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Trending Videos
विभाग का कहना, अवैध खनन के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
बरठीं (बिलासपुर)। जिले की खड्डों में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। जिला खनन विभाग की टीम ने सुन्हाणी और शुक्र खड्ड में दबिश देकर चार ट्रैक्टरों के चालान काटे और 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। कार्रवाई की भनक लगते ही अन्य खनन माफिया मौके से फरार हो गए।
अवैध खनन का सीधा असर ग्रामीणों की पेयजल योजनाओं पर पड़ रहा है। बरठीं, सुन्हाणी, बल्हसीणा और घंडीर क्षेत्र में जलस्तर लगातार गिर रहा है। बताया जा रहा है कि अब तक पानी का स्तर करीब सात मीटर नीचे चला गया है, जिससे पहले से ही जल संकट झेल रहे ग्रामीणों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं। यदि खनन पर समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में स्थिति और गंभीर हो सकती है। विकास खंड झंडूता के तहत सुन्हाणी, री, झरेड़ी, अमरोआ, बैहरन, तुंगड़ी, पीपलूघाट और शुक्र खड्डों में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। खनन माफिया रात के अंधेरे में रेत, बजरी और पत्थरों का उठान कर रहे हैं, लेकिन विभागीय ढिलाई के चलते अब यह गतिविधि दिन में भी खुलेआम होने लगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खड्डों की ओर जाने वाले रास्तों को बंद किया जाए, ताकि खनन माफिया वहां तक अपने वाहन न पहुंचा सकें। उल्लेखनीय है कि अवैध खनन रोकने के लिए 20 से अधिक विभागों को अधिकार दिए गए हैं, लेकिन फिलहाल केवल दो विभाग ही सक्रिय नजर आ रहे हैं। खनन विभाग के अधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में बरठीं क्षेत्र में चार ट्रैक्टरों के चालान किए गए हैं और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन