{"_id":"69468f279f5d354c730fc53c","slug":"stolen-baltohi-belonging-to-a-hamirpur-man-was-found-in-bandla-bilaspur-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-150563-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: हमीरपुर के व्यक्ति की चोरी हुई बल्टोही बिलासपुर के बंदला में मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: हमीरपुर के व्यक्ति की चोरी हुई बल्टोही बिलासपुर के बंदला में मिली
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
बंदला पंचायत में मिली बल्टोही को वापस मालिक को सौंपते पंचायत प्रधान व अन्य। स्रोत: पंचायत प्रति
विज्ञापन
स्थानीय महिला ने पंचायत को सौंपी, पंचायत ने मालिक तक पहुंचाई
बल्टोही बनी चर्चा का विषय, मालिक ने जताया आभार
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। कभी-कभी छोटी-सी चीज भी बड़े सवाल खड़े कर देती है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला बिलासपुर की बंदला पंचायत में सामने आया, जहां हमीरपुर जिले के एक व्यक्ति की चोरी हुई बल्टोही कई किलोमीटर दूर बिलासपुर की ग्राम पंचायत बंदला में एक खेत में मिली। यह रहस्य अब भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर यह बल्टोही हमीरपुर से बिलासपुर के बंदला तक कैसे पहुंची।
बंदला पंचायत के अधिकार क्षेत्र में विनोद कुमार की पत्नी नारकली देवी को कुछ दिन पहले अपनी निजी भूमि में एक बल्टोही पड़ी हुई दिखाई दी। खेत में काम के दौरान जब उनकी नजर उस पर पड़ी, बल्टोही को खोलकर देखने के बजाय उस पर लिखे नाम को पढ़ा गया, जिसमें राम चौक अंकित था। यही नाम बाद में इस पूरे मामले की कड़ी बना। नारकली देवी और उनके पति विनोद कुमार ने बिना किसी देरी के ईमानदारी का परिचय देते हुए बल्टोही को बंदला पंचायत के हवाले कर दिया। पंचायत ने अपने स्तर पर इस बात की सूचना आगे पहुंचाई। आखिरकार, पहचान के बाद बल्टोही के असली मालिक का पता चल गया। बल्टोही दलिपु राम पुत्र रेलु राम, गांव वदलोटी, पंचायत कोड़रा, जिला हमीरपुर की निकली। सभी औपचारिकताओं और पहचान की पुष्टि के बाद आज पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बल्टोही दलिपु राम को सौंप दी गई। अपनी खोई हुई वस्तु वापस पाकर दलिपु राम ने राहत की सांस ली और नारकली देवी की ईमानदारी के लिए आभार जताया।
Trending Videos
बल्टोही बनी चर्चा का विषय, मालिक ने जताया आभार
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। कभी-कभी छोटी-सी चीज भी बड़े सवाल खड़े कर देती है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला बिलासपुर की बंदला पंचायत में सामने आया, जहां हमीरपुर जिले के एक व्यक्ति की चोरी हुई बल्टोही कई किलोमीटर दूर बिलासपुर की ग्राम पंचायत बंदला में एक खेत में मिली। यह रहस्य अब भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर यह बल्टोही हमीरपुर से बिलासपुर के बंदला तक कैसे पहुंची।
बंदला पंचायत के अधिकार क्षेत्र में विनोद कुमार की पत्नी नारकली देवी को कुछ दिन पहले अपनी निजी भूमि में एक बल्टोही पड़ी हुई दिखाई दी। खेत में काम के दौरान जब उनकी नजर उस पर पड़ी, बल्टोही को खोलकर देखने के बजाय उस पर लिखे नाम को पढ़ा गया, जिसमें राम चौक अंकित था। यही नाम बाद में इस पूरे मामले की कड़ी बना। नारकली देवी और उनके पति विनोद कुमार ने बिना किसी देरी के ईमानदारी का परिचय देते हुए बल्टोही को बंदला पंचायत के हवाले कर दिया। पंचायत ने अपने स्तर पर इस बात की सूचना आगे पहुंचाई। आखिरकार, पहचान के बाद बल्टोही के असली मालिक का पता चल गया। बल्टोही दलिपु राम पुत्र रेलु राम, गांव वदलोटी, पंचायत कोड़रा, जिला हमीरपुर की निकली। सभी औपचारिकताओं और पहचान की पुष्टि के बाद आज पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बल्टोही दलिपु राम को सौंप दी गई। अपनी खोई हुई वस्तु वापस पाकर दलिपु राम ने राहत की सांस ली और नारकली देवी की ईमानदारी के लिए आभार जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन