{"_id":"69469f7dae639e10d602c326","slug":"two-youths-from-mandi-arrested-with-1852-grams-of-heroin-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-150602-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: मंडी के दो युवक 18.52 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: मंडी के दो युवक 18.52 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। पुलिस थाना सदर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान मंडी के दो युवकों को 18.52 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगामी जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने फोरलेन पर मंडी भराड़ी के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी एक बाइक को जांच के लिए रोका गया। बाइक पर दो युवक सवार थे। पुलिस को देख कर दोनों घबरा गए। शक होने पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और उनकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर बाइक की सीट के नीचे से 18.52 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों की पहचान नितेश कुमार (27) निवासी गांव जरलू डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह और कन्हैया (28) निवासी गांव व डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह मंडी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। पुलिस थाना सदर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान मंडी के दो युवकों को 18.52 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगामी जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने फोरलेन पर मंडी भराड़ी के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी एक बाइक को जांच के लिए रोका गया। बाइक पर दो युवक सवार थे। पुलिस को देख कर दोनों घबरा गए। शक होने पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और उनकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर बाइक की सीट के नीचे से 18.52 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों की पहचान नितेश कुमार (27) निवासी गांव जरलू डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह और कन्हैया (28) निवासी गांव व डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह मंडी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन