सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   Avalanche in Bharmour's Oat, Sukhai Nala of Pangi, two vehicles loaded with ration buried, three shops damaged

Chamba News: भरमौर के ओट, पांगी के सुखाई नाले में हिमस्खलन, राशन से भरे दो वाहन दबे, तीन दुकानों को नुकसान

संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा Updated Wed, 28 Jan 2026 10:54 PM IST
विज्ञापन
Avalanche in Bharmour's Oat, Sukhai Nala of Pangi, two vehicles loaded with ration buried, three shops damaged
चंबा में पांगी के मिंधल पंचायत के सुखाई नाला में पानी की तरह बहता बर्फ। स्रोत :वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
भरमौर/पांगी/चंबा। भरमौर उपमंडल की पूलन पंचायत के ओट नाला और पांगी की ग्राम पंचायत मिंधल के सुखाई नाला में मंगलवार रात अचानक हिमस्खलन हुआ। पूलन में बर्फ का पहाड़ खिसकने से नाले में सैलाब आ गया, जिसकी चपेट में खाद्य सामग्री से भरे दो मालवाहक वाहन और तीन व्यावसायिक दुकानें आ गईं। वाहन नाले में गिरकर बर्फ में दब गए। इससे प्रभावितों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
Trending Videos

जानकारी के अनुसार खराब मौसम के चलते भरमौर से क्षेत्र में राशन पहुंचाने आए वाहन रात के समय ओट नाला के समीप खड़े किए गए थे। बुधवार को मौसम साफ होने पर वाहनों को खाली करने की योजना थी, लेकिन इससे पहले ही रात में नाले में अचानक बर्फ का सैलाब आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

हिमस्खलन में गांव पूलन निवासी बंटी पुत्र देशराज का एक मालवाहक वाहन और घड़लों देवी पत्नी जैहरी राम निवासी गांव पूलन का एक मालवाहक वाहन और उनकी तीन दुकानें पूरी तरह दब गईं। ग्रामीणों ने दबे वाहनों व राशन सामग्री की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। घटना की सूचना पुलिस थाना भरमौर और प्रशासन को दे दी गई है।
उधर, भाजपा मंडल भरमौर के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह और ग्राम पंचायत पूलन की प्रधान अनीता कपूर ने बताया कि अचानक हुए हिमस्खलन से दो मालवाहक वाहन सामान समेत दब गए हैं और तीन दुकानों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करने की मांग की है।
उधर, जनजातीय क्षेत्र पांगी की ग्राम पंचायत मिंधल के सुखाई नाला में भी मंगलवार शाम को हिमस्खलन हुआ, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। हालांकि स्थानीय युवाओं ने समय रहते सीटियां बजाकर ग्रामीणों को सचेत कर दिया, जिससे किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि सुखाई नाला मिंधल माता मंदिर से मात्र दस मीटर की दूरी पर स्थित है।
मंगलवार रात से बंद भरमौर-पूलन मार्ग शाम को बहाल
लगातार बदलते मौसम के चलते भरमौर-पूलन मार्ग पर कई स्थानों पर मंगलवार रात को भूस्खलन व बर्फबारी के कारण यातायात बाधित हो गया था। सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग ने बुधवार शाम करीब 4:30 बजे मार्ग को बहाल कर लोगों को राहत पहुंचाई। प्रशासनिक टीम के वीरवार को मौके पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed