{"_id":"697a457f190ff1dbbf01c56e","slug":"bharmour-pathankot-highway-restored-after-seven-hours-91-roads-closed-900-villages-without-electricity-for-six-days-chamba-news-c-88-1-ssml1004-173186-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: भरमौर-पठानकोट हाईवे सात घंटे बाद बहाल, 91 सड़कें बंद, 900 गांवों में छह दिन से बिजली बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: भरमौर-पठानकोट हाईवे सात घंटे बाद बहाल, 91 सड़कें बंद, 900 गांवों में छह दिन से बिजली बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:57 PM IST
विज्ञापन
एनएच पर टैक्सी हुई क्षतिग्रस्त । संवाद
विज्ञापन
चंबा। जिले में बर्फबारी और बारिश के बाद जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है। बुधवार सुबह 9 बजे लोथल, लूणा और बत्ती दी हट्टी में भूस्खलन से भरमौर-पठानकोट हाईवे बंद हो गया, जो सात घंटे बाद शाम 4 बजे बहाल हो पाया। हालांकि 91 सड़कें अभी भी बंद हैं। वहीं, जिलेभर में 200 ट्रांसफार्मर खराब होने से 900 गांवों में छह दिन से अंधेरा पसरा है। ग्रामीण क्षेत्रों की 23 पेयजल योजनाएं ठप हैं।
बिजली न होने से सर्द रातें लोगों को ठंड में ठिठुर कर गुजारनी पड़ रही है वहीं, बिजली के उपकरण शोपीस बने हुए हैं। ग्रामीण चाह कर भी इन उपकरणों का इस्तेमाल तक नहीं कर पा रहे हैं। आलम यह है कि पटरी से उतरी सेवाओं को सुचारु करने में विभागीय टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बावजूद अभी भी पूरी तरह से व्यवस्था पटरी पर लाने में समय लगेगा।
चंबा में 17, डलहौजी में एक, तीसा में 16, सलूणी में 9, भरमौर में 10, पांगी में 38 मार्गों पर आवाजाही बर्फबारी और भूस्खलन के कारण बंद हैं। मौसम की मार से भरमौर विस क्षेत्र में 95 ट्रांसफार्मर, पांगी में 50, तीसा में 33, सलूणी में 12, चंबा में 7, डलहौजी में दो और भटियात में एक ट्रांसफार्मर बंद होने से गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं।
खज्जियार में पर्यटकों की मस्ती
खज्जियार (चंबा)। पर्यटन स्थल खज्जियार में बिछी बर्फ की सफेद चादर में बुधवार को पर्यटक जमकर अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं। मुंबई, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात के युवाओं समेत स्थानीय लोग भी सह परिवार पहुंचकर बर्फबारी के बीच अठखेलियां करने का आनंद ले रहे हैं। खज्जियार से लक्कड़मंड़ी मार्ग पर फिसलन होने के कारण वाहन चालकों को वाया चंबा होकर ही अब खज्जियार का रुख करना पड़ रहा है।
टैक्सी पर गिरा पत्थर, बाल-बाल बचा चालक
भरमौर-पठानकोट हाईवे पर परेल नामक स्थान पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से टैक्सी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। चालक को हादसे में हल्की चोटें लगी हैं। बुधवार दोपहर तक यहां पहाड़ी से पत्थर गिरते रहे।
बर्फबारी के चलते बंद पड़े मार्गों, ट्रांसफार्मरों की मरम्मत और पेयजल योजनाओं को सुचारु करने के लिए टीमें डटी हुई हैं। जल्द व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने की उम्मीद है। मुकेश रेपसवाल, उपायुक्त चंबा
Trending Videos
बिजली न होने से सर्द रातें लोगों को ठंड में ठिठुर कर गुजारनी पड़ रही है वहीं, बिजली के उपकरण शोपीस बने हुए हैं। ग्रामीण चाह कर भी इन उपकरणों का इस्तेमाल तक नहीं कर पा रहे हैं। आलम यह है कि पटरी से उतरी सेवाओं को सुचारु करने में विभागीय टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बावजूद अभी भी पूरी तरह से व्यवस्था पटरी पर लाने में समय लगेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा में 17, डलहौजी में एक, तीसा में 16, सलूणी में 9, भरमौर में 10, पांगी में 38 मार्गों पर आवाजाही बर्फबारी और भूस्खलन के कारण बंद हैं। मौसम की मार से भरमौर विस क्षेत्र में 95 ट्रांसफार्मर, पांगी में 50, तीसा में 33, सलूणी में 12, चंबा में 7, डलहौजी में दो और भटियात में एक ट्रांसफार्मर बंद होने से गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं।
खज्जियार में पर्यटकों की मस्ती
खज्जियार (चंबा)। पर्यटन स्थल खज्जियार में बिछी बर्फ की सफेद चादर में बुधवार को पर्यटक जमकर अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं। मुंबई, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात के युवाओं समेत स्थानीय लोग भी सह परिवार पहुंचकर बर्फबारी के बीच अठखेलियां करने का आनंद ले रहे हैं। खज्जियार से लक्कड़मंड़ी मार्ग पर फिसलन होने के कारण वाहन चालकों को वाया चंबा होकर ही अब खज्जियार का रुख करना पड़ रहा है।
टैक्सी पर गिरा पत्थर, बाल-बाल बचा चालक
भरमौर-पठानकोट हाईवे पर परेल नामक स्थान पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से टैक्सी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। चालक को हादसे में हल्की चोटें लगी हैं। बुधवार दोपहर तक यहां पहाड़ी से पत्थर गिरते रहे।
बर्फबारी के चलते बंद पड़े मार्गों, ट्रांसफार्मरों की मरम्मत और पेयजल योजनाओं को सुचारु करने के लिए टीमें डटी हुई हैं। जल्द व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने की उम्मीद है। मुकेश रेपसवाल, उपायुक्त चंबा