{"_id":"697a4547db8e8712f7022688","slug":"blackout-in-six-panchayats-of-churah-for-six-days-chamba-news-c-88-1-ssml1006-173157-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: चुराह की छह पंचायतों में छह दिन से ब्लैकआउट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: चुराह की छह पंचायतों में छह दिन से ब्लैकआउट
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:55 PM IST
विज्ञापन
एनएच पर टैक्सी हुई क्षतिग्रस्त । संवाद
विज्ञापन
चुराह (चंबा)। चुराह उपमंडल में बर्फबारी के कारण 30 ट्रांसफार्मर बंद होने से छह अधिक पंचायतों में बिजली की आपूर्ति छह दिन से ठप पड़ी है। बिजली बहाल करवाने के लिए बोर्ड के कर्मचारी डटे हुए हैं, लेकिन लोगों को अभी तक राहत नहीं मिल पाई है। कड़ाके की ठंड में बिना बिजली अंधेरे में रहना उनके लिए मुश्किल हो रहा है।
ग्रामीण सोभिया राम, राम प्रसाद, टेक चंद, अमरो राम, भाग चंद और होशियार सिंह ने बताया कि देवीकोठी, टेपा, हेलन, साहो, चचूल और मकन सहित अन्य क्षेत्रों में अंधेरा पसरा हुआ है। बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। बर्फ की फिसलन में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को लाइनों की मरम्मत करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन और बोर्ड से मांग की है कि जल्द उनके क्षेत्रों में बिजली बहाल करवाई जाए। उधर, बोर्ड के सहायक अभियंता अमीर चंद ने बताया कि बंद पड़े ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त कर प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए बोर्ड की टीमें युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं। जल्द ही सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
Trending Videos
ग्रामीण सोभिया राम, राम प्रसाद, टेक चंद, अमरो राम, भाग चंद और होशियार सिंह ने बताया कि देवीकोठी, टेपा, हेलन, साहो, चचूल और मकन सहित अन्य क्षेत्रों में अंधेरा पसरा हुआ है। बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। बर्फ की फिसलन में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को लाइनों की मरम्मत करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन और बोर्ड से मांग की है कि जल्द उनके क्षेत्रों में बिजली बहाल करवाई जाए। उधर, बोर्ड के सहायक अभियंता अमीर चंद ने बताया कि बंद पड़े ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त कर प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए बोर्ड की टीमें युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं। जल्द ही सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन