{"_id":"69628b01ae18400ffd077d85","slug":"city-shopkeepers-defy-administrative-orders-chamba-news-c-88-1-ssml1004-171646-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: प्रशासनिक आदेशों को ठेंगा दिखा रहे शहर के दुकानदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: प्रशासनिक आदेशों को ठेंगा दिखा रहे शहर के दुकानदार
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 11 Jan 2026 05:52 AM IST
विज्ञापन
प्रशासनिक आदेशों के बावजूद शहर सड़क पर लगी दुकानदारी। संवाद
विज्ञापन
चंबा। शहर के दुकानदार प्रशासनिक आदेशों को ठेंगा दिखा सड़क पर अपनी दुकानदारी सजा रहे हैं जिससे राहगीरों, वाहन चालकों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। आलम, ये है कि कई बार तो एंबुलेंस और अन्य मरीज वाहन भी जाम के कारण रेंगते हुए नजर आते हैं। दो दिन पूर्व ही उपायुक्त चंबा की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक, नप चंबा के कर्मचारियों ने शहर का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति जांचते हुए दुकानदारों को दुकानों के भीतर तक अपना सामान समेटने का आग्रह किया। बावजूद इसके दुकानदार प्रशासनिक आदेशों को धत्ता बता कर सड़क पर सामान सजाने के अलावा अपने कर्मचारियों के स्टूल लगा कर नियम को ठेंगा दिखाते ही नजर आ रहे हैं। ऐसे में शहर में नियमों का पालन करवाना अब नप चंबा समेत जिला प्रशासन के लिए भी चुनौती बनता जा रहा है।
शहर के मुख्य चौक से लेकर मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर तक सड़क को वन-वे किया गया है। बावजूद इसके स्थानीय दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी धारकों की सड़क पर सजने वाली दुकानदारी यातायात की राह में रोड़ा बन रही है। वहीं, मुख्य चौक से लेकर गांधी गेट की ओर जाने वाले रास्ते पर भी फड़ी धारक कब्जा जमा कर दुकानदारी चला रहे हैं। इसी रास्ते से होकर न्यू बस स्टैंड से लोग वाया कसाकड़ा शहर में प्रवेश करते हैं लेकिन सड़क पर लगी दुकानदारी के कारण लोगों को आवाजाही करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। दूसरा रेहड़ी-फड़ियों के कारण अग्निशमन विभाग के वाहन भी अपनी जगह पर ही जाम हो चुके हैं। किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर वहां तक पहुंचना अग्निशमन विभाग के जवानों के पसीने छुड़ाने का काम कर सकते हैं। जिसे लेकर एसडीएम की अगुवाई में नप चंबा के अधिकारी-कर्मचारियों ने शहर में औचक निरीक्षण कर दुकानदारी दुकानों तक समेटने और अवैध रेहड़ी-फड़ी हटाने को लेकर फरमान भी जारी किए। बावजूद इसके इन आदेशों की धरातल पर कोई अमल नहीं लाया जा सका। अभी तक जमीनी स्तर पर इस दिशा में कोई अमल होता प्रतीत नहीं हो रहा है।
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि दुकानदार और रेहड़ी-फडी धारक अपने दायरे से बाहर पाए जाते हैं तो उनका सामान जब्त करने के अलावा नियमानुसार कार्रवाई करने को लेकर नप चंबा को आदेश जारी किए जाएंगे।
Trending Videos
शहर के मुख्य चौक से लेकर मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर तक सड़क को वन-वे किया गया है। बावजूद इसके स्थानीय दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी धारकों की सड़क पर सजने वाली दुकानदारी यातायात की राह में रोड़ा बन रही है। वहीं, मुख्य चौक से लेकर गांधी गेट की ओर जाने वाले रास्ते पर भी फड़ी धारक कब्जा जमा कर दुकानदारी चला रहे हैं। इसी रास्ते से होकर न्यू बस स्टैंड से लोग वाया कसाकड़ा शहर में प्रवेश करते हैं लेकिन सड़क पर लगी दुकानदारी के कारण लोगों को आवाजाही करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। दूसरा रेहड़ी-फड़ियों के कारण अग्निशमन विभाग के वाहन भी अपनी जगह पर ही जाम हो चुके हैं। किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर वहां तक पहुंचना अग्निशमन विभाग के जवानों के पसीने छुड़ाने का काम कर सकते हैं। जिसे लेकर एसडीएम की अगुवाई में नप चंबा के अधिकारी-कर्मचारियों ने शहर में औचक निरीक्षण कर दुकानदारी दुकानों तक समेटने और अवैध रेहड़ी-फड़ी हटाने को लेकर फरमान भी जारी किए। बावजूद इसके इन आदेशों की धरातल पर कोई अमल नहीं लाया जा सका। अभी तक जमीनी स्तर पर इस दिशा में कोई अमल होता प्रतीत नहीं हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि दुकानदार और रेहड़ी-फडी धारक अपने दायरे से बाहर पाए जाते हैं तो उनका सामान जब्त करने के अलावा नियमानुसार कार्रवाई करने को लेकर नप चंबा को आदेश जारी किए जाएंगे।

प्रशासनिक आदेशों के बावजूद शहर सड़क पर लगी दुकानदारी। संवाद