{"_id":"6947e78462013fa8530cc648","slug":"khajjiar-remained-deserted-even-on-the-weekend-tourists-did-not-arrive-chamba-news-c-88-1-ssml1006-169837-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: वीकेंड पर भी वीरान रहा खज्जियार, नहीं पहुंचे पर्यटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: वीकेंड पर भी वीरान रहा खज्जियार, नहीं पहुंचे पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Mon, 22 Dec 2025 05:50 AM IST
विज्ञापन
चंबा के खज्जियार में चहल कदमी करते पर्यटक।संवाद
विज्ञापन
पर्यटन कारोबारियों को अब व्हाइट क्रिसमस और नए साल से उम्मीदें
मैदानी इलाकों के पर्यटक पहाड़ों में आते हैं नए साल का जश्न मनाने
संवाद न्यूज एजेंसी
खज्जियार (चंबा)। वीकेंड पर भी पर्यटन स्थल खज्जियार में पर्यटकों की भीड़ नहीं जुट पाई। अब पर्यटन कारोबारियों को व्हाइट क्रिसमस और नए साल से उम्मीदें हैं। यदि मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों के भीतर बर्फबारी होती है तो व्हाइट क्रिसमस मनाने की चाह रखने वाले काफी पर्यटक यहां घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही नए साल का जश्न मनाने के लिए भी पर्यटक पहाड़ों का रुख करते हैं। ऐसे में होटल से लेकर अन्य कारोबारियों को अब 25 दिसंबर और नए साल पर भीड़ जुटने की आस है।
स्थानीय कारोबारियों में सुनील कुमार, हंसराज, केवल, मनोज कुमार, जितेंद्र, पवन कुमार, विशाल व सन्नी ने बताया कि वीकेंड पर पर्यटकों की काफी भीड़ रहती थी। लेकिन इस बार गिने चुने पर्यटक ही घूमने के लिए पहुंचे। आम लोगों के साथ-साथ अब पर्यटकों को भी बारिश और बर्फबारी का इंतजार है। रविवार को दिल्ली, गुजरात और पंजाब से कुछ पर्यटक ही यहां घूमने के लिए पहुंचे थे।
Trending Videos
मैदानी इलाकों के पर्यटक पहाड़ों में आते हैं नए साल का जश्न मनाने
संवाद न्यूज एजेंसी
खज्जियार (चंबा)। वीकेंड पर भी पर्यटन स्थल खज्जियार में पर्यटकों की भीड़ नहीं जुट पाई। अब पर्यटन कारोबारियों को व्हाइट क्रिसमस और नए साल से उम्मीदें हैं। यदि मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों के भीतर बर्फबारी होती है तो व्हाइट क्रिसमस मनाने की चाह रखने वाले काफी पर्यटक यहां घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही नए साल का जश्न मनाने के लिए भी पर्यटक पहाड़ों का रुख करते हैं। ऐसे में होटल से लेकर अन्य कारोबारियों को अब 25 दिसंबर और नए साल पर भीड़ जुटने की आस है।
स्थानीय कारोबारियों में सुनील कुमार, हंसराज, केवल, मनोज कुमार, जितेंद्र, पवन कुमार, विशाल व सन्नी ने बताया कि वीकेंड पर पर्यटकों की काफी भीड़ रहती थी। लेकिन इस बार गिने चुने पर्यटक ही घूमने के लिए पहुंचे। आम लोगों के साथ-साथ अब पर्यटकों को भी बारिश और बर्फबारी का इंतजार है। रविवार को दिल्ली, गुजरात और पंजाब से कुछ पर्यटक ही यहां घूमने के लिए पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन