{"_id":"691f49c6ee31ccd4360033f8","slug":"the-bear-trapped-in-the-box-was-not-found-the-forest-department-team-returned-chamba-news-c-88-1-ssml1006-167060-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: नहीं मिला डिब्बे में फंसा भालू, वन विभाग की टीम लौटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: नहीं मिला डिब्बे में फंसा भालू, वन विभाग की टीम लौटी
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
चंबा के मणिमहेश में भालू की तलाश के लिए गलेशियर से गुजरती रेस्क्यु टीम।स्रोत विभाग
विज्ञापन
भरमौर (चंबा)। मणिमहेश की डल झील के पास टिन के डिब्बे में सिर फंसाने वाले भालू को वन विभाग की टीम ढूंढ नहीं पाई और अब वापस लौट आई है। डल झील से लेकर आसपास के इलाके में सर्च करने के उपरांत भी टीम को भालू नहीं मिला। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि भालू के सिर से डिब्बा निकल गया होगा।
वन्य प्राणी विभाग की तरफ से भालू को सुरक्षित निकालने के लिए दो रेंज अफसर, वन रक्षक, वन मित्र और वेटनरी डॉक्टर के साथ भालू को बेहोश करने के लिए ट्रेंकुलाइजर गन भी भेजी गई थी, लेकिन उन्हें मणिमहेश मार्ग के किसी भी पड़ाव में भालू का सुराग नहीं मिला।
एक दिन तक टीम ने डल झील के आसपास सर्च अभियान चलाया। बर्फ और कड़ाके की ठंड में यह टीम भालू की तलाश में हर उस जगह गई, जहां पर भालू मिलने की संभावना थी, लेकिन सभी जगह तलाश करने के उपरांत भी भालू नहीं मिल पाया। उधर, वन्य प्राणी विभाग के डीएफओ कुलदीप जम्वाल ने बताया कि डल झील से टीम बुधवार रात को वापस भरमौर पहुंची। भालू का जो वीडियो है, वह पुराना है, इसलिए टीम को कहीं पर भालू का सुराग नहीं मिला।
Trending Videos
वन्य प्राणी विभाग की तरफ से भालू को सुरक्षित निकालने के लिए दो रेंज अफसर, वन रक्षक, वन मित्र और वेटनरी डॉक्टर के साथ भालू को बेहोश करने के लिए ट्रेंकुलाइजर गन भी भेजी गई थी, लेकिन उन्हें मणिमहेश मार्ग के किसी भी पड़ाव में भालू का सुराग नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक दिन तक टीम ने डल झील के आसपास सर्च अभियान चलाया। बर्फ और कड़ाके की ठंड में यह टीम भालू की तलाश में हर उस जगह गई, जहां पर भालू मिलने की संभावना थी, लेकिन सभी जगह तलाश करने के उपरांत भी भालू नहीं मिल पाया। उधर, वन्य प्राणी विभाग के डीएफओ कुलदीप जम्वाल ने बताया कि डल झील से टीम बुधवार रात को वापस भरमौर पहुंची। भालू का जो वीडियो है, वह पुराना है, इसलिए टीम को कहीं पर भालू का सुराग नहीं मिला।