{"_id":"691f49dad6aa0402e703a0f7","slug":"the-wheels-of-the-government-bus-stopped-midway-leaving-passengers-shivering-in-the-cold-chamba-news-c-88-1-cmb1002-167093-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: बीच रास्ते में थम गए सरकारी बस के पहिये, ठंड से ठिठुरते रहे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: बीच रास्ते में थम गए सरकारी बस के पहिये, ठंड से ठिठुरते रहे यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलूणी (चंबा)। चंबा से लंगेरा के लिए वीरवार को रवाना हुई सरकारी बस बीच रास्ते में ही खराब हो गई। इससे यात्रियों को कड़ाके की ठंड में भारी परेशानी उठानी पड़ी। जानकारी के अनुसार यह बस रोजाना की तरह सुबह 6 बजे चंबा से अपने निर्धारित समय पर चली। भंडार पहुंचने पर तकनीकी खराबी आने से बीच रास्ते में ही रुक गई। बस के रुकते ही करीब 15 यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। करीब आधा घंटा इंतजार के बाद जब कोई समाधान नहीं निकला तो यात्री मजबूरन अन्य वाहनों का सहारा लेकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए।
यात्री दौलत राम, हेम राज, जर्म सिंह, लेख राज, मान सिंह और टेक चंद ने एचआरटीसी की लचर व्यवस्था पर कड़ा रोष जताया। उनका कहना था कि रोजाना यात्रा करने के बावजूद बसों की मरम्मत पर निगम ध्यान नहीं देता, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। यात्रियों ने मांग की है कि एचआरटीसी ऐसे रूटों पर चलने वाली बसों की नियमित जांच सुनिश्चित करे। वहीं, एचआरटीसी के डीडीएम शुगल सिंह का कहना है कि मामला ध्यान में लाया गया है। तकनीकी खराबी के चलते ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है। बस की मरम्मत करवाकर दोबारा निर्धारित रूट पर भेजा जाएगा।
Trending Videos
यात्री दौलत राम, हेम राज, जर्म सिंह, लेख राज, मान सिंह और टेक चंद ने एचआरटीसी की लचर व्यवस्था पर कड़ा रोष जताया। उनका कहना था कि रोजाना यात्रा करने के बावजूद बसों की मरम्मत पर निगम ध्यान नहीं देता, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। यात्रियों ने मांग की है कि एचआरटीसी ऐसे रूटों पर चलने वाली बसों की नियमित जांच सुनिश्चित करे। वहीं, एचआरटीसी के डीडीएम शुगल सिंह का कहना है कि मामला ध्यान में लाया गया है। तकनीकी खराबी के चलते ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है। बस की मरम्मत करवाकर दोबारा निर्धारित रूट पर भेजा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन