{"_id":"6963d252fd75410ccc017550","slug":"the-journey-on-the-banikhet-khairi-main-road-is-risky-chamba-news-c-88-1-ssml1004-171729-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: बनीखेत-खैरी मुख्य मार्ग पर हो रहा जोखिम भरा सफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: बनीखेत-खैरी मुख्य मार्ग पर हो रहा जोखिम भरा सफर
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बनीखेत (चंबा)। बनीखेत-खैरी मुख्य मार्ग पर आपदा के समय हुए भूस्खलन के निशान आज भी साफ दिखाई दे रहे हैं, जो कि लोक निर्माण विभाग की उदासीनता को दर्शा रहे हैं। आपदा के दौरान आनन-फानन में मार्ग को अस्थायी रूप से सुचारु तो कर दिया गया, लेकिन भूस्खलन से प्रभावित कई स्थानों पर सड़क की हालत आज भी बदहाल बनी हुई है।
जगह-जगह धंसा हुआ मार्ग, मलबा और कमजोर हो चुकी संरचना हर गुजरते दिन के साथ हादसों को न्योता दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मुख्य मार्ग पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। विशेषकर गांव बडेरू (नाडू) के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस चुका है, जिसे अब तक स्थायी रूप से दुरुस्त नहीं किया गया।
राहगीर सुरेश कुमार, प्यार सिंह, अमर चंद, भाग सिंह, रोशन लाल और शेर खान ने बताया कि भूस्खलन के दौरान गिरा मलबा आज भी कई स्थानों पर सड़क के किनारे मौजूद है। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान स्थिति और भी भयावह हो जाती है।
ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से इस मार्ग की मरम्मत और स्थायी समाधान की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली। पुलिस और अन्य अधिकारी सुबह-शाम इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं, इसके बावजूद सड़क पर पड़ा मलबा और धंसे हुए हिस्से अनदेखी का शिकार हो रहे हैं।
Trending Videos
जगह-जगह धंसा हुआ मार्ग, मलबा और कमजोर हो चुकी संरचना हर गुजरते दिन के साथ हादसों को न्योता दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मुख्य मार्ग पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। विशेषकर गांव बडेरू (नाडू) के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस चुका है, जिसे अब तक स्थायी रूप से दुरुस्त नहीं किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहगीर सुरेश कुमार, प्यार सिंह, अमर चंद, भाग सिंह, रोशन लाल और शेर खान ने बताया कि भूस्खलन के दौरान गिरा मलबा आज भी कई स्थानों पर सड़क के किनारे मौजूद है। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान स्थिति और भी भयावह हो जाती है।
ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से इस मार्ग की मरम्मत और स्थायी समाधान की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली। पुलिस और अन्य अधिकारी सुबह-शाम इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं, इसके बावजूद सड़क पर पड़ा मलबा और धंसे हुए हिस्से अनदेखी का शिकार हो रहे हैं।