{"_id":"6944382a569c678a920ea23f","slug":"the-streets-have-shrunk-leaving-pedestrians-searching-for-their-way-chamba-news-c-88-1-ssml1006-169536-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: सिकुड़ गईं गलियां, राहगीर ढूंढते रह जाते हैं रास्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: सिकुड़ गईं गलियां, राहगीर ढूंढते रह जाते हैं रास्ता
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 18 Dec 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन
चंबा में जनसाली के पास गली में दोनों और पार्क दोपहिया वाहन। संवाद
विज्ञापन
चंबा। शहर की गलियों में बेतरतीब खड़े किए जा रहे दोपहिया वाहन लोगों की आवाजाही में बाधा पैदा कर रहे हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। सुबह 10 बजे संवाददाता की टीम जनसाली मोहल्ला की मुख्य गली में पहुंची तो देखा कि दुकानों के साथ लोगों ने अपने मोटरसाइकिल खड़े कर रखे हैं। इससे गली का दायरा काफी सिकुड़ा हुआ है।
राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे अभिभावकों को बड़ी मुश्किल से वहां से गुजरना पड़ रहा है। वहां से गुजर रहे राहगीर खुद को बाइकों से टकराने से बचने की जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं। सुबह 10:30 बजे राहगीर विनोद कुमार वहां पहुंचे उन्होंने बताया कि गली में दोपहिया वाहनों की वजह से रोजाना परेशानी होती है। मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षुओं के अलावा आईटीआई के बच्चों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। कई बार राहगीर इन वाहनों से टकरा भी चुके हैं।
पूर्वाह्न 11 बजे जब संवाद टीम चौंतड़ा वार्ड में पहुंची तो वहां पर खरूड़ा मोहल्ला को जाने वाली गली में भी ऐसा ही हाल देखने को मिला। वहां से गुजर रहे विकास कुमार ने बताया कि नगर परिषद और पुलिस को इस समस्या के बारे में कई बार पहले बताया जा चुका है। आज दिन तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली।
पूर्वाह्न 11:30 बजे समाने की कोठी रास्ते के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हैं। बीच में बचे थोड़े से रास्ते से वाहन और राहगीर गुजर रहे हैं। वहां पर संजीव कुमार ने बताया कि यह एक दिन की समस्या नहीं है। रोजाना रास्ते पर यही आलम होता है। पुलिस मुख्य सड़कों पर चालान काटने में लगी रहती है और गलियों में अव्यवस्था का आलम बना रहता है।
Trending Videos
राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे अभिभावकों को बड़ी मुश्किल से वहां से गुजरना पड़ रहा है। वहां से गुजर रहे राहगीर खुद को बाइकों से टकराने से बचने की जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं। सुबह 10:30 बजे राहगीर विनोद कुमार वहां पहुंचे उन्होंने बताया कि गली में दोपहिया वाहनों की वजह से रोजाना परेशानी होती है। मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षुओं के अलावा आईटीआई के बच्चों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। कई बार राहगीर इन वाहनों से टकरा भी चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्वाह्न 11 बजे जब संवाद टीम चौंतड़ा वार्ड में पहुंची तो वहां पर खरूड़ा मोहल्ला को जाने वाली गली में भी ऐसा ही हाल देखने को मिला। वहां से गुजर रहे विकास कुमार ने बताया कि नगर परिषद और पुलिस को इस समस्या के बारे में कई बार पहले बताया जा चुका है। आज दिन तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली।
पूर्वाह्न 11:30 बजे समाने की कोठी रास्ते के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हैं। बीच में बचे थोड़े से रास्ते से वाहन और राहगीर गुजर रहे हैं। वहां पर संजीव कुमार ने बताया कि यह एक दिन की समस्या नहीं है। रोजाना रास्ते पर यही आलम होता है। पुलिस मुख्य सड़कों पर चालान काटने में लगी रहती है और गलियों में अव्यवस्था का आलम बना रहता है।