{"_id":"694437e375bf8cbd930ed066","slug":"a-spark-ignited-the-bannu-forest-forest-workers-remained-stationed-throughout-the-day-chamba-news-c-88-1-ssml1006-169534-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: एक चिंगारी से दहक उठा बन्नू का जंगल, दिनभर डटे रहे वन कर्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: एक चिंगारी से दहक उठा बन्नू का जंगल, दिनभर डटे रहे वन कर्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 18 Dec 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन
चंबा बन्नू के जंगल में लगी आग को बुझाने में जुटे वन कर्मी।संवाद
विज्ञापन
चंबा। बन्नू के पहाड़ पर दूसरे दिन भी जंगल में आग भड़की रही, जिसे बुझाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी सुबह से लेकर शाम तक डटे रहे। हाथ में झाड़ियों का झाड़ू बनाकर कर्मचारी आग को बुझाते हुए नजर आए। पहाड़ पर न तो फायर ब्रिगेड पहुंच सकती थी और न वहां पर पानी की सुविधा थी। इसके चलते विभागीय कर्मचारी पुराने तरीके से ही आग को बुझाने में डटे रहे।
बुधवार को शरारती तत्वों ने जंगल में आग भड़काई। इसमें वन संपदा के साथ कई जीव जंतु और पक्षी प्रभावित हुए हैं। आग लगाने वाले का पता लगाने के लिए भी वन विभाग के कर्मचारी आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिली है।
फिलहाल कर्मचारियों ने जंगल की आग को रिहायशी बस्ती तक पहुंचने से रोक लिया। अन्यथा आग काफी तेजी के साथ लोगों के घरों की तरफ बढ़ रही थी। कई महीनों से बारिश न होने के कारण जंगल में घास पूरी तरह से सूख चुकी है। हल्की सी आग की चिंगारी तेजी के साथ पूरे जंगल में फैल रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए वन रक्षक और वन मित्र सहित अन्य टीमें डटी हैं। जल्द ही आग को बुझा दिया जाएगा।
Trending Videos
बुधवार को शरारती तत्वों ने जंगल में आग भड़काई। इसमें वन संपदा के साथ कई जीव जंतु और पक्षी प्रभावित हुए हैं। आग लगाने वाले का पता लगाने के लिए भी वन विभाग के कर्मचारी आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल कर्मचारियों ने जंगल की आग को रिहायशी बस्ती तक पहुंचने से रोक लिया। अन्यथा आग काफी तेजी के साथ लोगों के घरों की तरफ बढ़ रही थी। कई महीनों से बारिश न होने के कारण जंगल में घास पूरी तरह से सूख चुकी है। हल्की सी आग की चिंगारी तेजी के साथ पूरे जंगल में फैल रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए वन रक्षक और वन मित्र सहित अन्य टीमें डटी हैं। जल्द ही आग को बुझा दिया जाएगा।