{"_id":"6974a848ae76c474c1060b06","slug":"vehicles-remained-stalled-for-14-hours-on-the-bharmour-pathankot-nh-chamba-news-c-88-1-cmb1002-172861-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: भरमौर-पठानकोट एनएच पर 14 घंटे तक थमे रहे वाहनों के पहिये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: भरमौर-पठानकोट एनएच पर 14 घंटे तक थमे रहे वाहनों के पहिये
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 25 Jan 2026 04:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क के बीचोंबीच वाहन फंसने से दोनों ओर लगीं रही लंबी कतारें, पर्यटक और लोग हुए परेशान
बनीखेत और डलहौज़ी में भारी बर्फबारी से थम गई थी आवाजाही, ट्रैफिक पुलिस बनी मददगार
संवाद न्यूज एजेंसी
बनीखेत (चंबा)। बनीखेत और डलहौजी में शुक्रवार रात हुई भारी बर्फबारी के कारण भरमौर–पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया। सड़क पर बर्फ जमने और फिसलन बढ़ने से शुक्रवार रात से ही मार्ग पर वाहनों के पहिये थम गए। बर्फ के बीच सड़क के किनारे और बीचों-बीच वाहन फंसने से दोनों ओर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। जिनमें निजी वाहन, पर्यटक वाहन और मालवाहक वाहनों सहित सैकड़ों वाहन शामिल रहे।
लगातार 14 घंटे मार्ग अवरुद्ध रहने से यात्रियों और पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग मजबूरी में पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े, लेकिन सड़क पर अत्यधिक फिसलन होने के कारण पैदल सफर में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
शनिवार सुबह बनीखेत–चंबा मार्ग को बहाल कर दिया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक बनीखेत–डलहौज़ी मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाया था। डलहौजी में बर्फबारी देखने आए पर्यटक मुकेश, संजीव, अनिरुद्ध, स्वर्ण सिंह, मुख्त्यार सिंह, परवीन, मानवी, मीनाक्षी, सोनल और प्रभात शर्मा सहित अन्य पर्यटकों ने बताया कि सड़क बंद होने के कारण वे डलहौज़ी नहीं पहुंच पाए, लेकिन बनीखेत में ही बर्फबारी का जमकर आनंद लिया।
बर्फबारी के चलते बनीखेत बाजार से लेकर बस स्टैंड तक लंबा जाम लग गया। कहीं वाहन बर्फ में फंसे हुए थे, तो कहीं अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रही। ऐसे में डलहौजी ट्रैफिक पुलिस में तैनात सहायक उपनिरीक्षक देशराज ठाकुर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए स्वयं बर्फ से ढकी सड़क पर फंसे वाहनों को धक्का देते हुए नजर आए। उन्होंने बनीखेत बाजार से लेकर बस स्टैंड तक लोगों की मदद से फंसे हुए वाहनों को बाहर निकाला।
Trending Videos
बनीखेत और डलहौज़ी में भारी बर्फबारी से थम गई थी आवाजाही, ट्रैफिक पुलिस बनी मददगार
संवाद न्यूज एजेंसी
बनीखेत (चंबा)। बनीखेत और डलहौजी में शुक्रवार रात हुई भारी बर्फबारी के कारण भरमौर–पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया। सड़क पर बर्फ जमने और फिसलन बढ़ने से शुक्रवार रात से ही मार्ग पर वाहनों के पहिये थम गए। बर्फ के बीच सड़क के किनारे और बीचों-बीच वाहन फंसने से दोनों ओर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। जिनमें निजी वाहन, पर्यटक वाहन और मालवाहक वाहनों सहित सैकड़ों वाहन शामिल रहे।
लगातार 14 घंटे मार्ग अवरुद्ध रहने से यात्रियों और पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग मजबूरी में पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े, लेकिन सड़क पर अत्यधिक फिसलन होने के कारण पैदल सफर में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार सुबह बनीखेत–चंबा मार्ग को बहाल कर दिया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक बनीखेत–डलहौज़ी मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाया था। डलहौजी में बर्फबारी देखने आए पर्यटक मुकेश, संजीव, अनिरुद्ध, स्वर्ण सिंह, मुख्त्यार सिंह, परवीन, मानवी, मीनाक्षी, सोनल और प्रभात शर्मा सहित अन्य पर्यटकों ने बताया कि सड़क बंद होने के कारण वे डलहौज़ी नहीं पहुंच पाए, लेकिन बनीखेत में ही बर्फबारी का जमकर आनंद लिया।
बर्फबारी के चलते बनीखेत बाजार से लेकर बस स्टैंड तक लंबा जाम लग गया। कहीं वाहन बर्फ में फंसे हुए थे, तो कहीं अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रही। ऐसे में डलहौजी ट्रैफिक पुलिस में तैनात सहायक उपनिरीक्षक देशराज ठाकुर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए स्वयं बर्फ से ढकी सड़क पर फंसे वाहनों को धक्का देते हुए नजर आए। उन्होंने बनीखेत बाजार से लेकर बस स्टैंड तक लोगों की मदद से फंसे हुए वाहनों को बाहर निकाला।