{"_id":"694e67b9a5b99e67630c0a65","slug":"cm-sukhu-said-a-young-person-who-falls-into-the-grip-of-drug-addiction-for-the-first-time-is-not-a-criminal-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले- अपराधी नहीं होता पहली बार नशे की गिरफ्त में आया युवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले- अपराधी नहीं होता पहली बार नशे की गिरफ्त में आया युवा
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 26 Dec 2025 04:29 PM IST
सार
बिलासपुर में आयोजित वॉकथॉन के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जो युवा पहली बार नशे की गिरफ्त में आए हैं या लत के शिकार हैं वो अपराधी नहीं होता है। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
बिलासपुर में आयोजित वॉकथॉन के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
जो युवा पहली बार नशे की गिरफ्त में आए हैं या लत के शिकार हैं वो अपराधी नहीं होता है। सरकार उनके पुनर्वास और सुधार पर ध्यान देगी,ताकि वे मुख्यधारा में लौट सकें। जो रिपीट ऑफेंडर हैं यानी जो बार-बार नशा बेचते और सप्लाई करते पकड़े जाएंगे,उनके लिए जेल ही एकमात्र जगह होगी।
Trending Videos
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नशे (चिट्टे) के खिलाफ निर्णायक जंग का ऐलान कर दिया है। बिलासपुर में आयोजित वॉकथॉन के दौरान मुख्यमंत्री ने न केवल युवाओं को जागरूक किया, बल्कि नशे के कारोबार में संलिप्त सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को सख्त चेतावनी भी दी। मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि नशे के अवैध कारोबार में जो भी सरकारी कर्मचारी संलिप्त पाए जाएंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि सरकारी कर्मचारी जो भी इसमें संलिप्त पाए जाएंगे, वो अब ज्यादा दिन नहीं बच पाएंगे। उनके खिलाफ सरकार बहुत सख्त कार्रवाई करने जा रही है। प्रशासन के भीतर बैठी काली भेड़ों की पहचान की जा रही है। सीएम ने बताया कि 15 नवंबर से शुरू हुआ। हमने उससे पहले पूरी स्टडी की कि किस प्रकार जो हमारा युवा वर्ग है, वो चिट्टे की चपेट में आ रहा है। हमने पुलिस अधिकारियों के साथ,डीजीपी के साथ और तमाम अधिकारियों के साथ बैठकें की। पहला जो हमारा कदम था,वो अवेयरनेस का था।
15 नवंबर को अवेयरनेस का पहला अभियान शुरू किया गया था और आज चौथी बार है जब हम युवाओं को, जो चिट्टे की लत में पड़ रहे हैं या जो चिट्टे के सप्लायर हैं उनके झांसे में आ रहे हैं,उन्हें जागरूक करने के लिए आज हम यहां इकट्ठे हुए हैं। यह अभियान अब अगले तीन महीनों तक एक बड़े आंदोलन का रूप लेगा। सरकार प्रदेश की हर पंचायत में चिट्टा मुक्त ग्राम पंचायत अभियान शुरू करने जा रही है। इसका मकसद न केवल नशे की सप्लाई को तोड़ना है,बल्कि ग्रामीण स्तर पर जागरूकता फैलाना भी है। बिलासपुर में आयोजित इस वॉकथॉन में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर,कांग्रेस नेता विवेक कुमार और भारी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने खुद पैदल चलकर संदेश दिया कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में प्रदेश का हर नागरिक सिपाही है।