{"_id":"20-50704","slug":"Hamirpur-50704-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुधियाल में जांची बच्चों की सेहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुधियाल में जांची बच्चों की सेहत
Hamirpur
Updated Sun, 22 Sep 2013 05:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नादौन (हमीरपुर)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड नादौन के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुधियाल में जांच शिविर का आयोजन किया गया। खंड चिकित्साधिकारी नादौन डा. अशोक कौशल की अध्यक्षता में छात्रों के स्वास्थ्य जांच की गई। स्कूल के 539 बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की गई। 109 बच्चों में अनीमिया, 98 विद्यार्थियों में दांतों का रोग, बच्चों में कान, नाक, गले के रोग, 13 बच्चों में चमड़ी रोग तथा 41 बच्चों में दृष्टि दोष पाए गए। दृष्टि रोग वाले बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चश्मे बनवाने पर 400 रुपये की राशि दी जाएगी। अन्य बीमारियों से पीड़ित विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर ही मुफ्त दवाइयां दीं। स्वास्थ्य शिक्षक कुलदीप कटोच ने विद्यार्थियों को साप्ताहिक आयरन व फॉलिक एसिड पूरकता कार्यक्रम, किशोरावस्था तथा दंत रोगों के बचाव के बारे में जानकारी दी। क्लस्टर टीम में डा. बीएस राणा, डा. निखिल कपिल, डा. सुमन शर्मा, नेत्र चिकित्सक रेखा कुमारी, फार्मासिस्ट रजनीश, तिलक राज, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कमला धीमान, त्रिलोकी नाथ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता राज कुमार, देश राज, सुंदरा, लीना, सुनीता ने स्वास्थ्य जांच शिविर में सहयोग दिया। सुधियाल स्कूल के प्रधानाचार्य एआर शर्मा, समस्त स्कूल स्टाफ ने स्वास्थ्य टीम का जांच शिविर में पूर्ण सहयोग दिया।
Trending Videos