{"_id":"6932a54486daf76b760ffb91","slug":"video-hamirpur-a-program-was-organized-at-government-senior-secondary-school-samirpur-on-world-soil-day-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समीरपुर में विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समीरपुर में विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समीरपुर में शुक्रवार को विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्वस्थ मृदा, स्वस्थ शहर थीम पर आयोजित किया गया। जिसमें जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि मिट्टी हमारी प्राकृतिक धरोहर है और इसका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। हमें जैविक खाद, वर्मी-कंपोस्ट, वर्षा जल संचयन और वृक्षारोपण जैसे प्रयासों को अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में भाषण, पोस्टर मेकिंग,नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य बलराज ने बताया कि भूमि प्रदूषण, रासायनिक खादों का अत्यधिक प्रयोग, पेड़ों का कटान और ग्लोबल वार्मिंग मिट्टी की सेहत पर गंभीर प्रभाव डाल रहे हैं। ऐसे में हमें जागरूक नागरिक बनकर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार भी बांटे गए। इस मौके पर चंदन ठाकुर,विक्रम गथानिया सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।