{"_id":"691e2dfda5f621046c07904d","slug":"a-budget-of-rs-2942-lakh-has-been-released-to-six-blocks-of-the-district-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-174056-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: जिले के छह ब्लॉकों को 29.42 लाख रुपये का बजट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: जिले के छह ब्लॉकों को 29.42 लाख रुपये का बजट जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। पोषण अभियान के तहत जिले के छह ब्लॉकों में आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं को 29,42,700 रुपये का बजट जारी हो गया है। केंद्र सरकार की ओर से पोषण ट्रैकर एप की मॉनिटरिंग के बाद बजट राशि को जारी किया गया है।
छह माह से कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को राशि का भुगतान नहीं हुआ था। ऐेसे में उन्हें कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब एक साथ राशि जारी हो गई है। कार्यकर्ता व सहायिका को बजट नौनिहालों के विकास में हुए सुधार, आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन व योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए किए सर्वे और हाजिरी के आधार पर प्रदान किया जाता है।
इसमें कार्यकर्ता को 500 रुपये, जबकि सहायिका को 250 रुपये का भुगतान किया जाता है। इसके अतिरिक्त पोषण अभियान के तहत सामुदायिक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर भी 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जिसकी मॉनिटरिंग पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से की जाती है।
केंद्र सरकार की ओर से देशभर में कुपोषण को समाप्त करने के लिए महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से योजनाओं को शुरू किया गया है, ताकि गर्भवती महिलाओं और पांच वर्ष तक के नौनिहालों को आंगनबाड़ी स्तर पर पोषण आहार प्रदान किया जा सके।
खंड
बजट
भोरंज 5,11,500
बिझड़ी 6,01,750
हमीरपुर
3,99,450
नादौन
6,12,000
सुजानपुर
2,75,250
टौणी देवी
5,42,750
कुल
29,42,700
कोट
जिले के छह ब्लॉकों में आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं को पोषण अभियान के तहत 29.43 लाख रुपये का बजट जारी हो गया है। केंद्र सरकार की ओर से पोषण ट्रैकर एप मॉनिटरिंग के बाद बजट राशि को जारी किया गया है। -अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, हमीरपुर
Trending Videos
छह माह से कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को राशि का भुगतान नहीं हुआ था। ऐेसे में उन्हें कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब एक साथ राशि जारी हो गई है। कार्यकर्ता व सहायिका को बजट नौनिहालों के विकास में हुए सुधार, आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन व योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए किए सर्वे और हाजिरी के आधार पर प्रदान किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें कार्यकर्ता को 500 रुपये, जबकि सहायिका को 250 रुपये का भुगतान किया जाता है। इसके अतिरिक्त पोषण अभियान के तहत सामुदायिक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर भी 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जिसकी मॉनिटरिंग पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से की जाती है।
केंद्र सरकार की ओर से देशभर में कुपोषण को समाप्त करने के लिए महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से योजनाओं को शुरू किया गया है, ताकि गर्भवती महिलाओं और पांच वर्ष तक के नौनिहालों को आंगनबाड़ी स्तर पर पोषण आहार प्रदान किया जा सके।
खंड
बजट
भोरंज 5,11,500
बिझड़ी 6,01,750
हमीरपुर
3,99,450
नादौन
6,12,000
सुजानपुर
2,75,250
टौणी देवी
5,42,750
कुल
29,42,700
कोट
जिले के छह ब्लॉकों में आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं को पोषण अभियान के तहत 29.43 लाख रुपये का बजट जारी हो गया है। केंद्र सरकार की ओर से पोषण ट्रैकर एप मॉनिटरिंग के बाद बजट राशि को जारी किया गया है। -अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, हमीरपुर