{"_id":"691e186588af12c64e057288","slug":"private-bus-breaks-down-at-dangkwali-chowk-causes-traffic-jam-for-an-hour-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-173988-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: डांगक्वाली चौक पर निजी बस \nखराब, एक घंटा लगा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: डांगक्वाली चौक पर निजी बस खराब, एक घंटा लगा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन
डांगकवाली में निजी बस खराब होने से लगा जाम। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। हमीरपुर शहर के डांगक्वाली चौक पर बुधवार सुबह निजी बस खराब हो गई। बस के खराब होने से करीब एक घंटे तक वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान वाहन रेंगते हुए नजर आए।
इसके अलावा लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में भी देरी हुई। मौके पर मौजूद यातायात पुलिस कर्मियों को जाम से निपटने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे बाद बस ठीक हुई। इसके बाद विकराल स्थिति सामान्य हो पाई। वैसे तो हर दूसरे से तीसरे दिन ऐसी ही स्थिति बनी रहती है, लेकिन बुधवार को यह समस्या और भी विकराल हो गई।
सुबह करीब 9:00 बजे रूट पर जा रही निजी बीच सड़क के बीचों-बीच रुक गई। इससे आसपास के वाहन चालक भी जाम में फंस गए। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सुबह 10:00 बजे खुलने वाले सरकारी कार्यालयों में जाने वाले कर्मियों के साथ-साथ कॉलेज विद्यार्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बस खराब होने से दूसरे वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं मिली। इसके चलते हमीरपुर आ रही बसों में बैठे कुछ यात्री बसों से उतर गए और पैदल ही गंतव्य की ओर रवाना हो गए। करीब एक घंटे बाद मेकेनिक ने निजी बस को ठीक किया। उसके बाद लोगों को जाम की समस्या से अस्थाई तौर पर निजात मिली। संवाद
Trending Videos
इसके अलावा लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में भी देरी हुई। मौके पर मौजूद यातायात पुलिस कर्मियों को जाम से निपटने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे बाद बस ठीक हुई। इसके बाद विकराल स्थिति सामान्य हो पाई। वैसे तो हर दूसरे से तीसरे दिन ऐसी ही स्थिति बनी रहती है, लेकिन बुधवार को यह समस्या और भी विकराल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह करीब 9:00 बजे रूट पर जा रही निजी बीच सड़क के बीचों-बीच रुक गई। इससे आसपास के वाहन चालक भी जाम में फंस गए। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सुबह 10:00 बजे खुलने वाले सरकारी कार्यालयों में जाने वाले कर्मियों के साथ-साथ कॉलेज विद्यार्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बस खराब होने से दूसरे वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं मिली। इसके चलते हमीरपुर आ रही बसों में बैठे कुछ यात्री बसों से उतर गए और पैदल ही गंतव्य की ओर रवाना हो गए। करीब एक घंटे बाद मेकेनिक ने निजी बस को ठीक किया। उसके बाद लोगों को जाम की समस्या से अस्थाई तौर पर निजात मिली। संवाद

डांगकवाली में निजी बस खराब होने से लगा जाम। संवाद