{"_id":"691e18c94f6d88cad90a11aa","slug":"orthopedic-specialist-took-charge-at-bhoranj-hospital-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-174017-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: भोरंज अस्पताल में हड्डी रोग \nविशेषज्ञ ने संभाला पदभार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: भोरंज अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ ने संभाला पदभार
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश दड़ोच। स्रोत : जागरूक पाठक
विज्ञापन
भोरंज (हमीरपुर)। सिविल अस्पताल भोरंज में हड्डी रोग विशेषज्ञ (ऑर्थोपेडिक सर्जन) डॉ. राकेश दड़ोच ने पदभार संभाल लिया है। करीब डेढ़ साल बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद भरा है।
विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति से अब क्षेत्र के लोगों को हड्डी से संबंधित बीमारियों और फ्रेक्चर आदि का उपचार स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगा। उन्हें अब उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। भोरंज अस्पताल में रोजाना 200 से 250 ओपीडी होती है। इनमें हड्डी रोग से पीड़ित करीब 80 लोग पहुंचते थे।
गौर हो कि डेढ़ साल पहले यहां पर कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सक का तबादला हो गया था। उसके बाद यहां पर हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मरीजों को उपचार के लिए हमीरपुर और निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा था।
अब हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों को भोरंज में ही उपचार मिलना शुरू हो जाएगा। उधर, बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया ने बताया कि डॉ. दड़ोच ने हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में ज्वाइन किया है। लोगों ने भी डॉ. राकेश की तैनाती का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि इससे स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी। संवाद
Trending Videos
विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति से अब क्षेत्र के लोगों को हड्डी से संबंधित बीमारियों और फ्रेक्चर आदि का उपचार स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगा। उन्हें अब उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। भोरंज अस्पताल में रोजाना 200 से 250 ओपीडी होती है। इनमें हड्डी रोग से पीड़ित करीब 80 लोग पहुंचते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौर हो कि डेढ़ साल पहले यहां पर कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सक का तबादला हो गया था। उसके बाद यहां पर हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मरीजों को उपचार के लिए हमीरपुर और निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा था।
अब हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों को भोरंज में ही उपचार मिलना शुरू हो जाएगा। उधर, बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया ने बताया कि डॉ. दड़ोच ने हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में ज्वाइन किया है। लोगों ने भी डॉ. राकेश की तैनाती का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि इससे स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी। संवाद