{"_id":"68c9cca3749c4afa96053beb","slug":"administration-is-ready-to-deal-with-the-disaster-gautam-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-166976-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"आपदा से निपटने के लिए प्रशासन तैयार : गौतम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आपदा से निपटने के लिए प्रशासन तैयार : गौतम
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 17 Sep 2025 02:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़सर(हमीरपुर)। उपमंडल बड़सर में आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। एसडीएसम बड़सर राजेंद्र गौतम ने कहा कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन के पास उपमंडल स्तर पर पर्याप्त मात्रा में तिरपाल और अन्य राहत सामग्री है। उपमंडल अधिकारी बड़सर, तहसीलदार व नायब तहसीलदार व्यक्तिगत तौर पर प्रभावित स्थलों का दौरा कर पीड़ित परिवारों को आवश्यकतानुसार तिरपाल अन्य सामान और फौरी राहत प्रदान कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, सभी पटवारियों को अपने क्षेत्राधिकार में पूरी निगरानी रखने आपदा की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रभावित लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश पीड़ित व्यक्ति तिरपाल आदि से वंचित रह गया हो, तो वह संबंधित पटवारी या पंचायत सचिव से रिपोर्ट करवाकर उपमंडल अधिकारी कार्यालय में दे सकता है। संवाद

Trending Videos