{"_id":"68c9ccd876eb46271307ac8a","slug":"worship-was-done-for-the-peace-of-ancestors-in-goshala-jamli-dham-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-166981-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: गोशाला जमली धाम में पितरों की शांति के लिए की पूजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: गोशाला जमली धाम में पितरों की शांति के लिए की पूजा
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 17 Sep 2025 02:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ताल(हमीरपुर)। ठाकुरद्वारा गोशाला जमली धाम में मंगलवार को सामूहिक पितृ तर्पण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांति कुंज के सौजन्य से करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे हुआ। इसमें संस्था की शाखा भरेड़ी से आचार्य रविदत्त शास्त्री, सूबेदार जयचंद और प्रकाश भारद्वाज ने लोगों को सामग्री वितरित करके पूजन कार्यक्रम पूर्ण करवाया। पितृ पूजन कार्यक्रम का समापन दोपहर 1:30 बजे हुआ। एक दिवसीय कार्यक्रम में 100 के करीब लोगों ने अपने पितरों की शांति के लिए पूजन किया। पूजा के बाद गोशाला में उत्तम चंद ढटवालिया ने भोजन की व्यवस्था की। गोशाला के अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया ने कहा कि समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम लोगों ने अपने पितरों की शांति के लिए पूजा की। संवाद

Trending Videos