सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   An Olympic-size swimming pool and a 300-bed hostel will be built at NCOE: Anurag

एनसीओई में बनेगा ओलंपिक साइज स्वीमिंग पूल और 300 बेड वाला हॉस्टल : अनुराग

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.) Updated Fri, 30 Jan 2026 12:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने वीरवार को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, हमीरपुर में 30 लाख की लागत से बने अत्याधुनिक स्पोर्ट्स जिम का शुभारंभ किया।
Trending Videos

इस दौरान सांसद ने कहा कि भविष्य में इस सेंटर में अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स सुविधाओं के साथ-साथ ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल और 300 बेड वाला हॉस्टल बनाया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय खिलाड़ियों, कोचों और खेल प्रेमियों ने हिस्सा लिया और नई सुविधाओं का लाभ लेने की प्रेरणा जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन

सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि खेल और व्यायाम युवा पीढ़ी को स्वस्थ, अनुशासित और प्रेरित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नियमित व्यायाम युवाओं को नशा, अपराध और आत्म-विनाशक आदतों से दूर रखता है।
उन्होंने कहा कि साई नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, हमीरपुर को मार्च 2022 में स्थापित किया गया, जिसका उद्देश्य टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों को उच्च-स्तरीय कोचिंग, आधुनिक सुविधाएँ और खेल-विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। इस केंद्र में वर्तमान में 6 खेल विधाओं-एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, जूडो, हॉकी और कुश्ती में अनेकों खिलाड़ियों का प्रशिक्षण चल रहा है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने पहले भी इस केंद्र की स्थापना और सुविधाओं के विकास में सक्रिय भूमिका निभाई है, ताकि हमीरपुर को राष्ट्रीय खेल केंद्रों की सूची में एक प्रमुख स्थान मिल सके। एनसीओई सेंटर तक जाने वाली एक्सेस रोड पक्की की जाएगी। क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए टर्फ का निर्माण भूमि अधिग्रहण के बाद किया जाएगा और एनसीओई सेंटर में देर रात तक बेहतर दृश्यता के लिए अतिरिक्त मास्ट लाइट लगाई जाएंगी। यहां पहले से ही एक लाइट लगाई जा चुकी है।
इस अवसर पर दीपक शर्मा जोनल हेड, आईसीआईसीआई फाउंडेशन, दिव्या तिवारी शर्मा एनसीओई सेंटर इंचार्ज सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed