{"_id":"692360ddcd2860a23c06c0b1","slug":"gardeners-should-protect-fruit-plants-from-fog-parmar-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-174424-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"फलदार पौधों को कोहरे से बचाएं बागवान : परमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फलदार पौधों को कोहरे से बचाएं बागवान : परमार
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। तापमान में गिरावट और मौसम के शुष्क होने पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोहरा पड़ने की आशंका बढ़ गई है। बागवानी विभाग ने बागवानों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि बागवान आम, पपीता, लीची और अन्य फलदार पौधों को कोहरे से बचाने के लिए विशेष प्रबंध करें। सर्दी में हवा में नमी कम हो जाती है।
वहीं, कम तापमान की वजह से पौधों की कोशिकाएं फट जाती हैं। इससे कई बार आने वाले वर्षों में भी फलदार पौधे कम फसल देते हैं। बागवान फलदार पौधों की नियमित रूप से सिंचाई करते रहें। छोटे पौधों को ढकते समय दक्षिण-पूर्वी भाग खुला रखें। इसके अतिरिक्त उचित मात्रा में पौधों में पोटाश डाल दें।
फलदार पौधों की नर्सरियों मुख्यतः आम की नर्सरी को कोहरे के प्रभाव से बचाने हेतु फल पौधशालाओं को नायलॉन की छायादार जाली (50% छाया) से ढक देना चाहिए। विभाग की ओर से बताई खादें नत्रजन, फॉस्फोरस और पोटाश की खाद, गली-सड़ी गोबर में मिलाकर बैंड एप्लीकेशन (सतत पट्टी) के रूप में डालें। संवाद
Trending Videos
उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि बागवान आम, पपीता, लीची और अन्य फलदार पौधों को कोहरे से बचाने के लिए विशेष प्रबंध करें। सर्दी में हवा में नमी कम हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, कम तापमान की वजह से पौधों की कोशिकाएं फट जाती हैं। इससे कई बार आने वाले वर्षों में भी फलदार पौधे कम फसल देते हैं। बागवान फलदार पौधों की नियमित रूप से सिंचाई करते रहें। छोटे पौधों को ढकते समय दक्षिण-पूर्वी भाग खुला रखें। इसके अतिरिक्त उचित मात्रा में पौधों में पोटाश डाल दें।
फलदार पौधों की नर्सरियों मुख्यतः आम की नर्सरी को कोहरे के प्रभाव से बचाने हेतु फल पौधशालाओं को नायलॉन की छायादार जाली (50% छाया) से ढक देना चाहिए। विभाग की ओर से बताई खादें नत्रजन, फॉस्फोरस और पोटाश की खाद, गली-सड़ी गोबर में मिलाकर बैंड एप्लीकेशन (सतत पट्टी) के रूप में डालें। संवाद